TV न्यूज

सीरियल के सेट पर पहुंची फॉरेसिंक टीम, कान के झुमके-गोल्ड चेन और फांसी के फंदे पर लगा खून खोलेंगे तुनिषा की मौत का राज

तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। वहीं, मामले से जुड़े सबूत इकट्ठा करने फॉरेंसिक टीम एक्टिव हो चुकी है। पुलिस ने तुनिषा शर्मा का ब्लड सैंपल, कपड़े और ज्वेलरी को जांच के लिए भेजा दिया है। मामले से जुड़े लोगों के लगातार बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Dec 27, 2022 / 11:55 am

Archana Keshri

Forensic team visits Ali Baba Dastaan-e-Kabul set, scans belongings of Tunisha Sharma

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। तुनिषा शर्मा की मौत की हर एंगल से जांच जारी है। पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है। सोमवार 26 दिसंबर को फोरेंसिक टीम सुसाइड वाली जगह पर पहुंची। टीवी सीरियल सेट पर फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने सुसाइड स्पॉट की बारीकी से जांच पड़ताल की। वहीं मंगलवार को पुलिस ने तुनिषा शर्मा का ब्लड सैंपल, कपड़े और ज्वेलरी को जांच के लिए भेजा है। इसके अलावा सेट से 7 लोगों के बयान दर्ज किए गए है।
तुनिषा का समान जांच के लिए भेजा गया फॉरेंसिक लैब
पुलिस ने सेट से फांसी के फंदे से खून के सैम्पल भी लिए हैं, इसके अलवा तुनिषा के कान के झुमके और गोल्ड चेन भी जांच के लिए जब्त किए हैं। तुनिषा के ब्लड सैंपल, कपड़े और ज्वैलरी को कालीना फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है। तुनिषा शर्मा ने शनिवार यानी 24 दिसंबर को ‘अली बाबा:दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया गया है।
तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए गंभीर आरोप
तुनिषा की मां द्वारा शो के लीड एक्टर और तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड रहे शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने के बाद मामला ने तूल पकड़ लिया है। मृतका की मां वनिता शर्मा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शीजान खान को उसी दिन आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। वो 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में है। तुनिषा की मां ने 27 वर्षीय शीजान पर उनकी बेटी को धोखा देने का आरोप लगाया है।
शीजान ने मौत के 15 दिन पहले किया था ब्रेकअप
शीजान पर आरोप लगाए गए हैं कि उसने तुनिषा के साथ रिलेशनशिप में रहते हुई भी दूसरी लड़कियों से रिश्ता बना रखा था। पुलिस ने बताया है कि तुनिषा शर्मा और आरोपी शीजान खान के बीच तीन महीने तक प्रेम संबंध था। तुनिषा की मौत के 15 दिन पहले ही शीजान ने ब्रेकअप किया था। शीजान ने पुलिस को बताया कि अलग-अलग धर्म और दोनों के बीच उम्र का अंतर ब्रेकअप का कारण था।
आज किया जाएगा तुनिषा का अंतिम संस्कार
पुलिस अभिनेत्री की मां वनिता की ओर से शीजान पर लगाए आरोपों की जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने तुनिषा और शीजान दोनों के मोबाइल फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। वसई पुलिस एक अधिकारी के अनुसार, पुलिस तुनिषा शर्मा और शीजान खान के व्हाट्सएप मैसेज और कॉल रिकॉर्ड की पुष्टि कर रही है। वहीं, तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार आज यानी 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे मीरा रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

शीजान खान ने पुलिस को दिया बड़ा बयान, कहा – पहले भी तुनिषा ने की खुदकुशी की कोशिश, मैंने बचा लिया था

Hindi News / Entertainment / TV News / सीरियल के सेट पर पहुंची फॉरेसिंक टीम, कान के झुमके-गोल्ड चेन और फांसी के फंदे पर लगा खून खोलेंगे तुनिषा की मौत का राज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.