script‘Nagin 4’ के सेट पर जब एक्ट्रेस करने लगी ‘सांप’ को किस, हुआ ऐसा हाल | Ekta Kapoor's serial 'Nagin 4' starts shooting | Patrika News
TV न्यूज

‘Nagin 4’ के सेट पर जब एक्ट्रेस करने लगी ‘सांप’ को किस, हुआ ऐसा हाल

एकता कपूर (Ekta Kapoor’s serial ‘Nagin 4’) का सीरियल ‘नागिन 4’ की शूटिंग हुई शुरू
नागिन 4 के सेट से शूटिंग की तस्वीरें आई सामने

Jun 30, 2020 / 09:05 pm

Pratibha Tripathi

Naagin Nia Sharma Kissing Snake

Naagin Nia Sharma Kissing Snake

नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन(Lockdown) लगा हुआ था जिससे फिल्म इंटस्ट्री से लेकर टीवी इडंस्ट्री में ताला लग गया था और पिछले तीन महीने से कई सीरियल्स की शूटिंग बंद पड़ी थी। लेकिन लॉकडाउन 4 के बाद मिली महाराष्ट्र सरकार से रियायतो के बाद मेकर्स को शूटिंग करने की इजाज़त मिलने से अधूरे पड़े सीरियल्स की शूटिंग फिर से शूरू कर दी गई है। जिसमें एकता कपूर (Ekta Kapoor’s serial ‘Nagin 4’ )का सीरियल ‘नागिन 4’ भी शामिल है। नागिन 4 के सेट से शूटिंग की तस्वीरें भी आना शुरू हो चुकी हैं।

niasharma_nagin_viral_pic22.jpg
‘नागिन’ एक्ट्रेस निया (Nia Sharma)ने अपने इंस्टाग्राम पर शूट के दौरान की कुछ तस्वीरे शेयर की है। इस तस्वीर को देखकर आप कुछ सेकेंड के लिए डर जाएंगे। निया के द्वारा शेयर कि तस्वीर में वो (Naagin Nia Sharma Kissing Snake)एक बड़े से सांप को किस करती नज़र आ रही हैं। फोटो में निया ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है और उन्होंने बड़े प्यार से सांप को पकड़ा हुआ है और वो (Nia Sharma Kiss Snake)उसके होंठों पर किस कर रही हैं।
निया (Nia Sharma With Snake)ने इस विशाल सांप के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। लेकिन अब आपको सांप की सच्चाई के बारे में बता दे कि उन्होंने (Nia Sharma Kissing Snake)जो सांप पकड़ रखा है वो नकली है।

आपको बता दें कि ‘नागिन 4’ जल्द ही खत्म होने वाला है। लेकिन सीरियल के फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि ‘नागिन 4’ के खत्म होने के बाद ‘नागिन’ 5 जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस बात की घोषणा खुद एकता कपूर कर चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘Nagin 4’ के सेट पर जब एक्ट्रेस करने लगी ‘सांप’ को किस, हुआ ऐसा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो