इसका पहला सीजन एक दिल दहला देने वाले मोड़ पर आकर खत्म हुआ था। जब जारा (ईशा सिंह) की कार एक पहाड़ से नीचे गिर गई थी और उसे मृत मान लिया गया था। कबीर (अदनान खान) को उम्मीद थी कि जारा दोबारा मिलेंगी। शो के दूसरे सीजन में एक नई कहानी के साथ-साथ प्यार में उदास कबीर और नई जारा के बीच कई उतार-चढ़ाव शामिल किए गए। अब लॉकडाउन के बाद एक ताजा घटनाक्रम में ईशा एक नए अवतार (new avatar) में वापसी करेंगी, जिसे देखकर सब हैरान रह जाएंगे!
जारा अब कबीर और उसके परिवार की जिंदगी में एक रोमांचक वापसी करेगी। हालांकि वह एक संगीत चिकित्सक के नए अवतार में नजर आएंगी। वह मानती हैं कि संगीत में उपचार की असाधारण शक्ति होती है, जो बड़े से बड़े अवसाद को भी ठीक कर सकती है। वह कबीर की उस सोच पर सवाल उठाती है, जिसके अनुसार संगीत सही नहीं है। जारा, कबीर की रूढ़ीवादी विचारधारा को चुनौती देती है, साथ ही इस बात से भी इंकार करती है कि वह ही उसकी जिंदगी की असली जारा है।
वापसी को लेकर उत्साहित ईशा ने कहा, ‘मैंने कुछ निजी कारणों से यह शो छोड़ा था, लेकिन कहीं ना कहीं मुझे दिल से यह महसूस होता था कि यह शो हमेशा मेरा रहा है। अब जारा के किरदार में वापसी करके मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह घर वापसी जैसा है। इसके सारे कलाकार और क्रू मेरे लिए परिवार की तरह थे। इन सभी लोगों और मेरे को-स्टार अदनान खान के साथ मेरा करीबी नाता रहा है। हमारे बीच काफी सहज इक्वेशन रहा है और मुझे यकीन है कि दर्शक एक बार फिर जारा-कबीर और उनके अटूट प्यार से जुड़कर उत्साहित होंगे। जब मैंने यह शो छोड़ा था तो मेरे दिल में बहुत सारी यादें थीं। अब मैं कुछ नई यादें बनाने के लिए एक बार फिर इस शो में वापस आ रही हूं।’