कुछ समय बाद दिव्यांका ने अपने इस दर्दभरे ब्रेकअप के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि ‘लाइफ में एक ऐसा दौर भी था जब मुझे लगता था कि मैं इससे बाहर नहीं आ पाउंगी, मुझे ऐसा लगता था कि मानो मुझसे किसी ने ऑक्सीजन छीन ली हो, जैसे मैं डूब रही हूं और मेरे शरीर के अंदर बम ब्लास्ट हो गया हो। दरअसल मैं सिर्फ एक ही इंसान के बेहद करीब थी और मैं उस पर बेहद ज्यादा निर्भर है। न तो मेरी अपने परिवार से बात होती है और न ही किसी दोस्त से।’
दिव्यांका ने कहा कि ‘मेरे पास कोई नहीं था, ऐसे में मेरे लिए वो मुश्किल वक्त था। मैंने एहसास किया कि जब उस इंसान को मेरी ज़रूरत ही नहीं है तो मैं उस पर निर्भर रह कर कुछ हासिल होने वाला नहीं है। यही कारण था कि मुझे उस रिश्ते से मूव ऑन करना था। मैं अब लंबा रिलेशनशिप नहीं चाहती थी बल्कि मैं सिर्फ गंभीर रिलेशनशिप के साथ ही शादी करना चाहती थी।’
फैली कई अफवाह
दिव्यांका और शरद के ब्रेकअप को लेकर कई अफवाहें फैली। एक अफवाह के अनुसार, दिव्यांका को ब्रेकअप करना पड़ा क्योंकि शरद अपने रिलेशनशिप को शादी में नहीं बांधना चाहते थे। वही एक अफवाह ये भी थी कि शरद दिव्यांका को चीट कर रहे थे।
त्रासदी भरा रहा दोनों का ब्रेकअप
साल 2004 में सिने स्टार्स के सेट पर दिव्यांका और शरद की मुलाकात हुई थी। इसके कई सालों बाद आया शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ के दौरान दोनों का प्यार आगे बढ़ा। हालांकि शो खत्म होने के बाद ये दोनों भी अलग हो गए थे। कुछ समय बाद दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी।
यह भी देखें-