इससे पहले दिशा की प्रेग्नेंसी के दौरान भी उनके शो छोड़ने की खबर आई थी। बाद में शो के निर्माताओं ने इस बात को नकारते हुए कहा था कि जल्द ही दिशा वापसी करेंगी। अब जब दिशा इस शो से जा रही हैं तो लाजमी है कि उनकी जगह कोई नई एक्ट्रेस लेंगी। इसी के चलते इन दिनों शो के मेकर्स दया बेन के किरदार के लिए नया चेहरा तलाश रहे हैं। हालांकि अभी तक शो के मेकर्स और दिशा का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। वैसे दिशा ने इस शो में अपनी एक खास पहचान बनाई थी। कोई भी एक्ट्रेस उनके इस किरदार में ढलकर उन्हें टक्कर नहीं दे सकती।
दिशा की गोदभराई:
कुछ वक्त पहले दिशा ने सुर्खियां तब बटोरी थी जब उनके घर में गोदभराई का जश्न मनाया गया था। इस फंक्शन में पूरे रीति-रिवाजों के साथ गोदभराई की रस्में निभाई गईं। फंक्शन में दिशा अपने कपड़ों और खूबसूरती से सारी लाइमलाइट ले गईं। गोदभराई के फंक्शन में उनके शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम से कई दोस्त शामिल हुए।
पिछले साल शो बंद होने की आई थी खबर:
बता दें दिशा वकानी ने 24 नवंबर, 2015 को अकाउंटेंट मयूर पांड्या से शादी की थी। इसके अलावा अगर सीरियल की बात की जाए तो पिछले साल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ विवादों का शिकार हुआ था। खबर आ रही थी की शो बंद हो सकता है।
दरअसल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक एपिसोड के सीन की वजह से विवादों में फंस गया था। इस सीन की वजह से लोग शो को बैन कराने की मांग कर रहे थे। हुआ ये था की शो के एक एपिसोड में गणपति पूजा हुई थी जिसमें कहा जा रहा था की एक एक्टर सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के रुप में नजर आए थे। इसे देखकर सिख समुदाय में गुस्से की लहर दौड़ गई थी क्योंकि सिखों की यह मान्यता है की कोई भी इंसान गुरू के स्वरूप को धारण नहीं कर सकता। यह सिखों की धार्मिक नियमों के खिलाफ है।