scriptसिद्धार्थ शुक्ला की पुण्यतिथि पर एक्टर को याद करते हुए देवोलीना ने कहा- ‘सोचकर हंसती हूं…’ | devoleena bhattacharjee remember sidharth shukla on his death anniversary | Patrika News
TV न्यूज

सिद्धार्थ शुक्ला की पुण्यतिथि पर एक्टर को याद करते हुए देवोलीना ने कहा- ‘सोचकर हंसती हूं…’

आज से ठीक एक साल पहले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। अभिनेता का 40 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इस खबर ने सभी को हैरान करके रख दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला ने बेहद ही कम उम्र में इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया था। आज सिद्धार्थ शुक्ला की पुण्यतिथि पर सब उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। इस बीच देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी उन्हें याद किया।

Sep 02, 2022 / 01:12 pm

Shweta Bajpai

devoleena bhattacharjee remember sidharth shukla on his death anniversary

devoleena bhattacharjee remember sidharth shukla on his death anniversary

हाल ही में उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बात की। देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि ऐसा लगता है कल की ही बात है। जब भी यह बात मेंरे दिमाग में आती है कि वह हमारे बीच नहीं हैं तो मुझे बहुत दुख होता है।

देवोलीना ने सिद्धार्थ को याद करते हुए कहा, वह जेंटलमैन थे। शो में हमारे झगड़े हुए, लेकिन दोस्ती रही। शो के बाहर हम बहुत अच्छे दोस्त थे। मैं कभी-कभी सोचकर हंसती हूं कि कैसे वह मेरी टांग खींचते थे, मेरे साथ फ्लर्ट करते थे, घर में मेरे लिए गाना गाते थे। जब मैं शो में घायल हुई तो उन्होंने मेरी देखभाल की थी।
सिद्धार्थ के फैन्स ने उनकी लिगेसी को अभी भी जिंदा रखा है, इस पर देवोलीना कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि यही रियल सक्सेस है। इस तरह की सफलता हर किसी को नहीं मिलती। उम्मीद करती हूं सिद्धार्थ जहां भी हैं, सुकून में होंगे। मैं सिड को बहुत मिस करती हूं।’

सिद्धार्थ शुक्ला ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था। जिसके बाद उन्होंने टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से एक्टिंग में कदम रखा। जिसके बाद उन्होंने जाने पहचाने से, ये अजनबी, लव यू जिंदगी जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया, लेकिन शो ‘बालिक वधू’ से सिद्धार्थ शुक्ला को सब से ज्यादा फेम मिला।
devoleena bhattacharjee
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया। उन्होंने फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से बॉलिवुड में एंट्री की थी। हालांकि उनका फिल्म में सपोर्टिंग रोल था। सिद्धार्थ कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे। उन्होंने ‘झलक दिखला जा 6’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 13’ सहित रियलिटी शो में भी भाग लिया।

Hindi News / Entertainment / TV News / सिद्धार्थ शुक्ला की पुण्यतिथि पर एक्टर को याद करते हुए देवोलीना ने कहा- ‘सोचकर हंसती हूं…’

ट्रेंडिंग वीडियो