TV न्यूज

नया डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के आॅडिशन राउंड जनवरी से, देशभर में जाएगी टीम

India’s Best Dancer प्रतिभागियों के साथ 12 मेंटर्स होंगे। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस डांस रियलिटी शो के आॅडिशंस जनवरी से देश के कई शहरों में होंगे।

Dec 27, 2019 / 07:53 pm

पवन राणा

नया डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के आॅडिशन राउंड जनवरी से, देशभर में जाएगी टीम

मुंबई। डांस रियलिटी शोज के बढ़ते क्रेज के चलते अब एक और शो टीवी पर आने जा रहा है। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ ( India’s Best Dancer ) के नाम से फरवरी में आने वाले इस शो के आॅडिशंस जल्द शुरू होंगे। शो में प्रतिभागियों की प्रतिभा का आंकलन गीता कपूर और टेरेंस लेविस करेंगे।

टेरेंस ने शो के तीसरे जज का खुलासा भी अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कर दिया है। उनके अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी जज के रूप में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया इस शो के होस्ट हो सकते हैं। प्रतिभागियों के साथ 12 मेंटर्स होंगे। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस डांस रियलिटी शो के आॅडिशंस जनवरी से देश के कई शहरों में होंगे।
नया डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के आॅडिशन राउंड जनवरी से, देशभर में जाएगी टीम

बताया जाता है कि ‘सुपर डांसर’ शो की सफलता के बाद चैनल ने नया फॉर्मेट तैयार किया है जिसमें 15 साल से बड़े बच्चों को शामिल किया जाएगा। India’s Best Dancer डांस शो अब तक आए शोज से ज्यादा कठिन होगा। शो के प्रमोशन चैनल ने शुरू कर दिए हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / नया डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के आॅडिशन राउंड जनवरी से, देशभर में जाएगी टीम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.