डांस इंडिया डांस के फिनाले में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने दर्शकों का मनोरंजन किया। ‘डीआईडी’ के इस सीजन में मुदस्सर खान, मर्जी पेस्टोनी और मिनी प्रधान बतौर जज नजर आए। वहीं हर सीजन की तरह इस सीजन में भी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती शो के महा-जज थे। संकेत ने अपनी परफॉर्मेंस से ना केवल दर्शकों का बल्कि जजों का दिल जीतने में कामयाब रहे।
गौरतलब है कि कर्नाटक के संकेत गावांकर फिलहाल सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं। डांस के शौकिन संकेत कोरियोग्राफर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं। डीआईडी सीजन 6 जीतने के बाद संकेत ने कहा कि, पिछले 6 वर्षों से वह कड़ी मेहनत कर रहे थे। डांस इंडिया डांस शो से उन्होंने कई डांस फॉर्म को फॉलो किया हैै। इस जीत से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।
संकेत गावांकर ने अपनी मेंटर मिनी प्रधान की गाइडेंस में प्रोफेशनल कोरियोग्राफी सीखने की इच्छा रखते हैं। संकेत के विजेता बनने में एक और खास बात रही कि दर्शकों ने पहले से ही उनको विनर मान लिया था। आमतौर पर प्रतियोगियों के खिताब जीतने पर पक्षपात की कंट्रोवर्सी होती है, लेकिन संकेत के मामले में ऐसा नहीं हुआ।
बता दें कि पिछले 10 सालों से लगातार चल रहे डांस इंडिया डांस शो ने देश में डांस के क्रेज को काफी बढ़ाया है। खास तौर से इस शो ने युवाओं को डांस के लिए प्रेरित किया। इससे निकले कई डांसर जैसे धर्मेश, पुनीत, शक्ति कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।