मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल के घर जल्द ही नन्हा मेहमान दस्तक देने वाला है। खबरों के मुताबिक इस वजह से गिन्नी का ख्याल रखने के लिए कपिल की मां मुंबई आ चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, हाल में कपिल शर्मा को यह खुशखबरी मिली है। वह गिन्नी दिंसबर में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं।
वैसे तो कपिल शर्मा अपने शो को लेकर लगातार व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन अब कपिल कोशिश कर रहे हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पत्नी के साथ बिताए। कपिल के सेट पर मौजूद लोगों के मुताबिक कपिल कुछ दिनों से बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस खबर को अभी तक कपिल की तरफ से कन्फर्म नहीं किया गया है।