ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि दूसरे सीजन में जेनिफर का प्रमोशन हो गया है और उनको और भी गहरे केस को सुलझाने के लिए लगाया गया है। ये मामला इतना संगीन है कि बात मुख्यमंत्री तक पहुंच जाती है। कोई शख्य सीएम को मारने की कोशिश करता है। कोई शख्स आर्मी बेस कैंप से मुख्यमंत्री को मारने की कोशिश करता है। लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाता है कि आखिर वो शख्स है कौन। इसी केस को सुलझाने के लिए मोनिका यानी जेनिफर विंगेट को बुलाया गया है। अब वो यह ऑपरेशन सक्सेसफुल तरीके से पूरा कर पाएंगी या नहीं यह तो कोड एम सीजन 2 की वेब सीरीज को देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
‘कोड एम’ के दूसरे सीजन का निर्देशन अक्षय चौबे ने किया है, जो 9 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्ट वूट पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज को कुल आठ एपिसोड होंगे। ‘कोड एम सीजन 2’ जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं एकता आर कपूर द्वारा निर्मित है।
सारीज में जेनिफर मेन रोल में मोनिका का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी जो कि मिलिट्री लॉयर रहेंगी। इनके अलावा भी शायद कुछ ऐसे कास्ट है जो कि आपको नजर आएंगे जैसे कि रजत कपूर, शूरवीर चौहान, मेजर गौरव शेखावत, केशव साधना, आलेख कपूर इसके अलावा भी काफी लोग इस सीजन में नजर आने वाले हैं।