मंदी में बिजनेस हो गया था ठप्प
करण टैकर एक्टर बनने से पहले अपने पापा का बिजनेस देखते थे। साल 2008 में मंदी के कारण उनका पूरा बिजनेस नुकसान में चला गया। एक्टर के पास कुछ कपड़े के स्टोर थे, जो बंद हो गए थे। उनके पास स्टॉक रखने तक की कोई जगह नहीं थी, जिसके कारण एक्टर ने पूरा स्टॉक छोड़ दिया था। करण ने कपड़े बेचने के लिए ‘एक खरीदें छह मुफ्त पाएं’ जैसे ऑफर भी दिए, लेकिन इससे कुछ नहीं हुआ और वह कर्ज में डूब गए।
करण टैकर ने की नौकरी की तलाश
बिजनेस में नुकसान होने के बाद गुजारे के लिए करण टैकर ने एक अच्छी नौकरी की तलाश शुरू की। उन्होंने एक एयरलाइन में भी नौकरी के लिए कोशिश की। इस बीच करण को एक फेस क्रीम ब्रांड का विज्ञापन ऑफर हुआ, जिसके लिए उन्हें 3 लाख रुपये मिले। उस वक्त करण के लिए 22 दिनों के लिए 3 लाख रुपये मिलना बड़ी बात थी। इसके बाद करण ने अपने पापा से कहा कि वह यही काम करना चाहते हैं क्योंकि इस काम से उनकी स्थिति जल्दी ठीक हो सकती है।
करण टैकर ने ऐसे तय किया OTT तक का सफर
करण टैकर ने टीवी शो ‘लव ने मिला दी जोड़ी’ से टीवी डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘रंग बदलती ओढ़नी’ और ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसे कई पॉपुलर शोज में नजर आएं। टीवी के अलावा करण टैकर OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ‘बिहार चैप्टर’ में भी काम किया है। करण टैकर के लिए यहां तक आना बिल्कुल भी आसान नहीं था। इससे पहले उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया है।