TV न्यूज

Bigg Boss 14: अली गोनी के साथ घर में एंट्री करेंगे बेघर हुए कंटेस्टेंट्स, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में एक बड़ा धमाका होने वाला है। इस दौरान बेघर हो चुके कंटेस्टेंट भी घर में एंट्री करने वाले हैं। अली गोनी के साथ तीन कंटेस्टेंट्स घर में पहुंचेंगे।

Nov 03, 2020 / 10:21 pm

Neha Gupta

Bigg Boss 14 new twist

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में लगातार एक के बाद एक ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। अब हाल ही में बिग बॉस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। घर के अंदर एक्टर अली गोनी (Aly Goni) जल्द ही एंट्री करने वाले हैं। अब खबर आ रही है कि शो में एविक्ट हो चुके हैं कंटेस्टेंट भी जल्द घर में वापसी करेंगे। अभी तक घर से सारा गुरपाल (Sara Gurpal), शहजाद देओल (Shehzaad Deol), कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और निशांत मलकानी (Nishant Malkani) बेघर हो चुके हैं। लेकिन अब खबर है कि ये चारों ही घर के अंदर एक बार फिर से दिखाई देंगे। बिग बॉस में अब बड़ा सीन पलटने वाला है।

Shah Rukh Khan के लिए आमिर खान ने लिखा इमोशनल पोस्ट, जन्मदिन की बधाई देते हुए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

बेघर हुए कंटेस्टेंट घर में करेंगी एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर से बेघर हो चुके कंटेस्टेंट्स एक बार फिर आपको बिग बॉस में दिखाई देंगे। अली गोनी की 4 नवंबर को एंट्री हो रही है। तभी बड़ा धमाका होगा। सारा गुरपाल, निशांत मलकानी और कविता कौशिक एक बार फिर से घर में एंट्री करेंगे लेकिन शहजाद देओल इसमें शामिल नहीं हैं। उनका नाम लिस्ट में नहीं नजर आया है। सोमवार को निशांत और कविता को एविक्ट कर दिया गया था। जो लोगों के लिए काफी शॉकिंग था। हालांकि अब खबर है कि दोनों को ही बिग बॉस ने सीक्रेट रूम में रखा है। घर से ये कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुई हैं। वहीं सारा गुरपाल की भी एंट्री होगी।

बिग बॉस में आएगा बड़ ट्विस्ट

अब देखना होगा कि बिग बॉस 14 में कैसा ट्विस्ट आएगा। बिग बॉस के शुरुआत में लोगों को बहुत इंटरेस्ट नहीं आ रहा था। लेकिन अब धीरे-धीरे कई सारे नए पड़ाव आ रहे हैं। मेकर्स दर्शकों के लिए लगातार नए सरप्राइज ला रहे हैं। इसी कारण बिग बॉस की टीआरपी में भी फर्क देखने को मिल रहा है। अब देखना होगा कि एविक्टेड कंटेस्टेंट की एंट्री के बाद शो में क्या नया देखने को मिलेगा। वहीं अली गोनी और जैस्मीन भसीन की दोस्ती देखने के लिए भी फैंस बेकरार हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 14: अली गोनी के साथ घर में एंट्री करेंगे बेघर हुए कंटेस्टेंट्स, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.