ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को मत समझो कैटरीना
जिंदगी में घटी घटना को बताते हुए बिग बॉस की घर की प्रतियोगी आरती सिंह ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा खुलासा किया। कॉमेडिनयन कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) की बहन आरती सिंह (Aarti Singh) ने बताया कि जब वो 13 साल की थीं तब उन्हें घर में बंद करके उनके साथ रेप करने की कोशिश की गई थी। आरती ने भी बताया कि उनके घर के नौकर ने ही उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी। खुद को बचाते हुए वो घर के दूसरी मंजिल से कूद गई। जिसके बाद से उन्हें पैनिक हैटक की प्रॉब्लम होनी शुरू हो गई थी।
आरती की ये काहनी सुनकर सभी घरवाले चौंक गए थे। लक्ष्मी अग्रवाल ने भी आरती की कहानी सुनकर उन्हें गले से लगाया और कहा कि आपकी ये बात सुनकर और लड़कियों को काफी जज़्बा मिलेगा।