scriptBigg Boss 13: बचपन में आरती सिंह के साथ नौकर ने की थी रेप करने की कोशिश, कूद गई थी दूसरी मंजिल से | Bigg Boss 13: Aarti Singh Reveal That Her servant attempt to rape | Patrika News
TV न्यूज

Bigg Boss 13: बचपन में आरती सिंह के साथ नौकर ने की थी रेप करने की कोशिश, कूद गई थी दूसरी मंजिल से

‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के घर पहुंची ‘छपाक’ की टीम
लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) संग घरवालों ने शेयर किए जिंदगी के राज
आरती सिंह (Aarti Singh) ने सुनाई आपबीती

Jan 12, 2020 / 01:42 pm

Shweta Dhobhal

Aarti Sing

Aarti Sing

नई दिल्ली। फिल्म ‘छपाक’ (chappak) के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर में दीपिका पादुकोण (deepika padukone) विक्रांत मैसी (vikrant massey) संग एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (laxmi agarwal) संग पहुंची थी। घर में आकर लक्ष्मी ने कहानी सुनकर घरवालें सभी इमोशनल हो गए। वहीं घर में मौजूद सभी लोगों ने अपनी जिंदगी ने घटित घटनाओं के बारें में घरवालों और छपाक की टीम के साथ शेयर किया।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को मत समझो कैटरीना

Bigg Boss

जिंदगी में घटी घटना को बताते हुए बिग बॉस की घर की प्रतियोगी आरती सिंह ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा खुलासा किया। कॉमेडिनयन कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) की बहन आरती सिंह (Aarti Singh) ने बताया कि जब वो 13 साल की थीं तब उन्हें घर में बंद करके उनके साथ रेप करने की कोशिश की गई थी। आरती ने भी बताया कि उनके घर के नौकर ने ही उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी। खुद को बचाते हुए वो घर के दूसरी मंजिल से कूद गई। जिसके बाद से उन्हें पैनिक हैटक की प्रॉब्लम होनी शुरू हो गई थी।

Aarti Singh

आरती की ये काहनी सुनकर सभी घरवाले चौंक गए थे। लक्ष्मी अग्रवाल ने भी आरती की कहानी सुनकर उन्हें गले से लगाया और कहा कि आपकी ये बात सुनकर और लड़कियों को काफी जज़्बा मिलेगा।

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 13: बचपन में आरती सिंह के साथ नौकर ने की थी रेप करने की कोशिश, कूद गई थी दूसरी मंजिल से

ट्रेंडिंग वीडियो