83,000 हजार का फोन 61,000 में :
डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता का नाम युवराज सिंह यादव है। युवरााज इंस्टाग्राम पर बंदगी को लगातार फॉलो कर रहा था। युवराज ने बताया, ‘हाल ही बंदगी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक आईफोन X का एक फेक एड पोस्ट किया था। जहां मार्केट में इस आईफोन X की कीमत 83,000 हजार रुपये थी, वहीं बंदगी ने इंस्टा पर ऐड में लिखा था कि इस फोन को दिल्ली बेस्ड एक कंपनी मात्र 61,000 रुपये में ही दे रही है। इसके बाद मैंने इस फोन बुक करवा लिया।’ इसके बाद युवराज कहते हैं, ‘उन्होंने एक नंबर पर 13,000 रुपये का पेटीएम किया, लेकिन जब उसने दोबारा से बंदगी के इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक किया तो बंदगी के अकाउंट से फोन वाला ऐड डिलीट हो चुका था। इसके बाद उन्होंने उस कंपनी से भी संपर्क किया लेनिक कोई भी पॉजिटिव जवाब नहीं मिला।’
पुलिस बंदगी से करेगी पूछताछ:
इन सब के बाद युवाराज को एक कुरियर आता है। युवराज उस कुरियर वाले को फोन का बाकी पेमेंट 48,000 रुपये दे देते हैं। लेकिन जब युवाराज ने पैकेट खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। उस बॉक्स में आईफोन X का डम्मी था। इसके बाद उसने बेंगलुरु में पुलिस स्टेशन मराठाहल्ली में बंदगी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई। सूत्रों की मानें तो पुलिस निरीक्षक सादिक पाशा ने बताया कि, ‘बंदगी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, क्योंकि वह धोखाधड़ी के मामले में आंशिक रूप से शामिल थीं। इसके लिए पुलिस द्वारा बंदगी को ईमेल भी किया जा चुका है।
href="https://www.instagram.com/p/BlhL9-qhud-/" style=" color:#000; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none; word-wrap:break-word;" target="_blank" rel="noopener">#fun #sun #like #friends #beautiful #glam #style #pretty #beauty #star #sapnachaudhary