scriptबिग बॉस कंटेस्टेंट ने डाला सस्ते आईफोन का एड, युवक ने खरीदा तो निकला खिलौना, केस दर्ज | bigg boss 11 contestant bandgi kalra charged with fraud case | Patrika News
TV न्यूज

बिग बॉस कंटेस्टेंट ने डाला सस्ते आईफोन का एड, युवक ने खरीदा तो निकला खिलौना, केस दर्ज

‘बिग बॉस 11’ फेम बंदगी कालरा के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगा है।

Jul 23, 2018 / 12:29 pm

Preeti Khushwaha

bandgi kalra

bandgi kalra

‘बिग बॉस 11’ फेम बंदगी कालरा हमेशा ही किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर वो मुसीबत में फंस गईं हैं। इस बार मामला काफी गंभीर है। बंदगी के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘फेक आईफोन एड’ शेयर किया था, जिसके चक्कर में एक युवक को हजारों रुपयों का नुकसान हुआ।

83,000 हजार का फोन 61,000 में :
डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता का नाम युवराज सिंह यादव है। युवरााज इंस्टाग्राम पर बंदगी को लगातार फॉलो कर रहा था। युवराज ने बताया, ‘हाल ही बंदगी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक आईफोन X का एक फेक एड पोस्ट किया था। जहां मार्केट में इस आईफोन X की कीमत 83,000 हजार रुपये थी, वहीं बंदगी ने इंस्टा पर ऐड में लिखा था कि इस फोन को दिल्ली बेस्ड एक कंपनी मात्र 61,000 रुपये में ही दे रही है। इसके बाद मैंने इस फोन बुक करवा लिया।’ इसके बाद युवराज कहते हैं, ‘उन्होंने एक नंबर पर 13,000 रुपये का पेटीएम किया, लेकिन जब उसने दोबारा से बंदगी के इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक किया तो बंदगी के अकाउंट से फोन वाला ऐड डिलीट हो चुका था। इसके बाद उन्होंने उस कंपनी से भी संपर्क किया लेनिक कोई भी पॉजिटिव जवाब नहीं मिला।’

bandgi kalra

पुलिस बंदगी से करेगी पूछताछ:
इन सब के बाद युवाराज को एक कुरियर आता है। युवराज उस कुरियर वाले को फोन का बाकी पेमेंट 48,000 रुपये दे देते हैं। लेकिन जब युवाराज ने पैकेट खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। उस बॉक्स में आईफोन X का डम्मी था। इसके बाद उसने बेंगलुरु में पुलिस स्टेशन मराठाहल्ली में बंदगी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई। सूत्रों की मानें तो पुलिस निरीक्षक सादिक पाशा ने बताया कि, ‘बंदगी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, क्योंकि वह धोखाधड़ी के मामले में आंशिक रूप से शामिल थीं। इसके लिए पुलिस द्वारा बंदगी को ईमेल भी किया जा चुका है।

href="https://www.instagram.com/p/BlhL9-qhud-/" style=" color:#000; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none; word-wrap:break-word;" target="_blank" rel="noopener">#fun #sun #like #friends #beautiful #glam #style #pretty #beauty #star #sapnachaudhary

A post shared by href="https://www.instagram.com/filmydangal/" style=" color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px;" target="_blank" rel="noopener"> Filmy Dangal (@filmydangal) on

Hindi News / Entertainment / TV News / बिग बॉस कंटेस्टेंट ने डाला सस्ते आईफोन का एड, युवक ने खरीदा तो निकला खिलौना, केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो