बड़ी संख्या में लोग गोगुन्दा थाने के बाहर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। जनप्रतिनिधियों व पुलिस अधिकारी ने समझाइश कर सात दिनों में वारदात का ख्ुालासा करने के आश्वासन के बाद परिजन शव ले गए और गांव में अन्तिम संंस्कार कर दिया गया।गौरतलब है कि झालों का कलवाना निवासी सायरा क्षेत्र के भूमि विकास बैंक के निदेशक बाबूसिंह का शव बोरावाली मादड़ी में मिला था।
सुषमा स्वराज बोलीं, रिया आई लव यॉर जैकेट सुबह परिजन व आसपास के राजपूत कृषक समाज के प्रतिनिधि गोगुन्दा चिकित्सालय पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इनकार कर दिया। समाजजन वारदात का खुलासा कर आरोपितों की गिरफ्तारी होने पर ही शव लेने पर अड़ गए। मौके पर विधायक प्रतापलाल गमेती, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, प्रधान पुष्कर तेली, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, हरिसिंह झाला ने समाज जनों से समझाइश की। पुलिस उपाधीक्षक ओमसिंह पुरोहित ने वारदात का सात दिन में खुलासा कर आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब कहीं समाजजन माने व शव ले गए।