आपको बता दें कि 3 दिसंबर को 2017 को भारती सिंह की शादी हर्ष लिम्बाच्या (Harsh Limbachiyaa) से हुई थी। जिसके बाद से दोनों ही ऑनस्क्रीन अब साथ मेें दिखाईं देने लगे हैं। टीवी शो खतरों के खिलाड़ी (khatron ke khiladi) में भी इस कपल ने अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया था। अब येे कपल टीवी शो खतरा-खतरा- खतरा (katra katra katra) शो को साथ में होस्ट करते हुए दिखाईं देते हैं।