scriptBEPANAH: जोया का पति नहीं आदित्य का सगा भाई निकला धोखेबाज! सीरियल का ये सच हैरान कर देगा… | bepanah upcoming full episode big twist know the secret of story | Patrika News
TV न्यूज

BEPANAH: जोया का पति नहीं आदित्य का सगा भाई निकला धोखेबाज! सीरियल का ये सच हैरान कर देगा…

खबरों के मुताबिक आने वाले एपिसोड्स में इस बात का सच सामने आ जाएगा कि आदित्य की पत्नी (पूजा) और जोया के पति (यश) के बीच कोई रिश्ता नहीं होता।

Apr 15, 2018 / 12:38 pm

Riya Jain

jennifer winget and harshad chopra

jennifer winget and harshad chopra

इन दिनों टीवी शो ‘बेपनाह’ सभी टीवी शोज को पीछे छोड़ लोगों की पहली पसंद बन गया है। सीरियल आते ही ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) द्वारा जारी टॉप 5 सीरियल की लिस्ट में शामिल हो चुका है। हर हफ्ते शो में एक नया ट्विस्ट आ रहा है। ‘बेपनाह’ में नजर आने वाले जोया उर्फ जेनिफर विंगेट और आदित्य यानी हर्षद चोपड़ा को काफी पसंद किया जा रहा हैं। दोनों की खट्टी मीठी नोकझोक दर्शकों को काफी आकर्षित कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही इस शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

 

jennifer winget and harshad chopra

आदित्य के भाई से प्यार करती है पूजा
खबरों के मुताबिक आने वाले एपिसोड्स में इस बात का सच सामने आ जाएगा कि आदित्य की पत्नी (पूजा) और जोया के पति (यश) के बीच कोई रिश्ता नहीं होता। दरअसल पूजा आदित्य के भाई अर्जुन के साथ रिलेशन में होती है। यह सच जल्द ही सामने आ जाएगा। यकीनन इस ट्विस्ट से पूरा शो पलट जाएगा और कहानी को एक नया मोड़ देगा। सोचने वाली बात यह है कि इस बारे में आदित्य को पता चलेगा तब क्या होगा।

bepanah

कुछ ऐसा है शो का थीम
बता दें इस शो की कहानी तब शुरू होती है जब जोया उर्फ जेनिफर विंगेट के पति का आदित्य उर्फ हर्षद चोपड़ा की पत्नी के साथ अफेयर रहता हैं और दोनों एक हादसे के दौरान हाथ में हाथ डाले मौत को गले लगा लेते हैं।

jennifer winget and harshad chopra

जेनिफर है शो की जान
वैसे इस शो ने जिस तरह से पहले ही हफ्ते में टीआरपी बटोर ली थी उससे यह कहना गलत नहीं होगा की जेनिफर इस वक्त पूरे देश की सबसे चहीती स्टार बन चुकी हैं। इससे पहले शो ‘बेहद’ में भी विलेन का किरदार निभाते हुए उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था और अब यह शो लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

Hindi News / Entertainment / TV News / BEPANAH: जोया का पति नहीं आदित्य का सगा भाई निकला धोखेबाज! सीरियल का ये सच हैरान कर देगा…

ट्रेंडिंग वीडियो