scriptअर्जुन बिजलानी का बारिश में एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक वीडियो, साथी स्टार्स ने पूछा- रात में ये चीज क्यों पहन रखी है | Arjun Bijlani dance video from Ishq Mein Marjawan, funny reactions | Patrika News
TV न्यूज

अर्जुन बिजलानी का बारिश में एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक वीडियो, साथी स्टार्स ने पूछा- रात में ये चीज क्यों पहन रखी है

अर्जुन ने अपने टीवी सीरियल ‘इश्क में मरजावां’ का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस निया शर्मा हैं। इसके कैप्शन में लिखा,’मैं इसी तरह बारिश में डांस करना चाहता हूं। अर्जुन जून का इंतजार कर रहा है।’

Apr 25, 2020 / 10:27 pm

पवन राणा

अर्जुन बिजलानी का बारिश में एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक वीडियो, साथी स्टार्स ने पूछा- रात में ये चीज क्यों पहन रखी है

अर्जुन बिजलानी का बारिश में एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक वीडियो, साथी स्टार्स ने पूछा- रात में ये चीज क्यों पहन रखी है

मुंबई। टीवी के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक अर्जुन बिजलानी ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अर्जुन अपनी को-स्टार के साथ रोमांटिक सीन करते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो को शेयर करते ही उनके साथी स्टार्स ने टांग खिंचाई करते हुए पूछ लिया कि रात में ये चीज क्यों पहनी रखी है।

अर्जुन बिजलानी का बारिश में एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक वीडियो, साथी स्टार्स ने पूछा- रात में ये चीज क्यों पहन रखी है

दरअसल, अर्जुन ने अपने टीवी सीरियल ‘इश्क में मरजावां’ का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस निया शर्मा हैं। इसके कैप्शन में लिखा,’मैं इसी तरह बारिश में डांस करना चाहता हूं। अर्जुन जून का इंतजार कर रहा है।’ इसके बाद तो अन्य स्टार्स ने उनके मजे लेना शुरू कर दिया।

इस वीडियो क्लिप में अर्जुन ने रात में चश्मा पहना हुआ है। बस इसी को लेकर स्टार्स ने टांग खिंचाई शुरू कर दी। एक्ट्रेस सुरभि चंदा ने कमेंट में पूछा,’ रात में चश्मा क्यों लगा रखा है?’ जवाब में अर्जुन ने लिखा,’ सारे के सारे चश्मे के पीछे पड़ गए हैं। अंधा था और पानी की वजह से आंखें लाल थीं।’ तुषार कालिया ने पूछा,’ इसमें डांस किधर है?’ इसका जवाब देते हुए अर्जुन ने कहा, तुम्हारे कपड़ों की तरह है, दिखाई नहीं देता।’ एक्ट्रेस निया शर्मा ने लिखा,’ बस अगली बार बारिश में चश्मा निकाल देना।’ अर्जुन ने कहा,’ तुम्हे पता है क्यों पहने थे।’

अर्जुन बिजलानी का बारिश में एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक वीडियो, साथी स्टार्स ने पूछा- रात में ये चीज क्यों पहन रखी है
आपको बता दें जब ये सीक्वेंस ‘इश्क में मरजावां’ सीरियल में प्रसारित किया गया था तो खूब वायरल हुआ था।

Hindi News / Entertainment / TV News / अर्जुन बिजलानी का बारिश में एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक वीडियो, साथी स्टार्स ने पूछा- रात में ये चीज क्यों पहन रखी है

ट्रेंडिंग वीडियो