टिशू पेपर को लेकर हुई लड़ाई के दौरान शिव ने किसी ऐसे शख्स का नाम लिया कि वो भड़क गईं अब लोग पता लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिर वो कौन हैं। जारी किए गए वीडियो में साफ सुनने में आ रहा है कि लड़ाई के दौरान शिव ठाकरे ने किसी ‘दीदी’ का जिक्र किया था, जिनके जिक्र से अर्चना गौतम तिलमिला गईं।
अब दीदी का नाम सुनते ही लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं कि आखिर ये दीदी कौन हैं। ट्विटर पर ही लोग ‘दीदी’ के बारे में जानकारी निकालने में लग गए हैं। अगर अर्चना गौतम के पुराने इंटर्यूज पर नजर डालें तो वो अक्सर इंटरव्यूज में प्रियंका गांधी को ‘प्रियंका दीदी’ कहकर बुलाती दिखी हैं।
ऐसे कई मौके भी आए जहां प्रियंका गांधी द्वारा अर्चना गौतम का बचाव करते देखा गया। बिकिनी गर्ल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर अर्चना की खूब खिल्ली उड़ी थी, जिसपर प्रियंका गांधी उनके समर्थन में उतरी थीं। प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए अर्चना गौतम के विरोधियों को जवाब दिया था।
प्रियंका गांधी ने कहा था कि अर्चना गौतम ने बहुत स्ट्रगल करके अपनी जिंदगी बनाई है। जिस तरह से उन पर कीचड़ उछाला जा रहा है, वह बहुत गलत है। बस यहीं वजह है कि लोग ‘दीदी’ को प्रियंका गांधी से जोड़कर देख रहे हैं।
कैसे बिगड़ी बात? हाल ही में जारी हुए नए प्रोमो के मुताबिक अर्चना किचन में टिशू पेपर छुपाकर रख लेती हैं। घर में टिशू पेपर को लेकर ढिंढोरा मच जाता है। तब अर्चना टिशू पेपर निकालकर दे देती हैं। इसपर निमरित पूछती हैं कि उन्होंने टिशू पेपर इस तरह क्यों छुपाया है तो वह बोलती हैं कि उन्हें इसकी किचन में जरूरत पड़ती है।
इसी बात पर अर्चना बोल देती हैं कि ठीक है, घुसाओ फिर। इसी शब्द को सुनकर शिव ठाकरे बीच में कूद पड़ते हैं और अर्चना पर कुछ पर्सनल कमेंट कर देते हैं। शिव यहीं नहीं रुकते हैं वो कहते हैं ‘दीदी से इंट्रेस्ट है?’, ‘दीदी की सुनेगी’, इसपर अर्चना आपा खो देती हैं और वह शिव ठाकरे पर हाथ उठा देती हैं।