script‘अनुपमा’ सीरियल में इस नई एक्ट्रेस की होगी एंट्री, अनुज और अनुपमा की जिंदगी में एक बार फिर मचेगा बवाल | anupama serial new twist parakh madan new entry spice up anuj and anup | Patrika News
TV न्यूज

‘अनुपमा’ सीरियल में इस नई एक्ट्रेस की होगी एंट्री, अनुज और अनुपमा की जिंदगी में एक बार फिर मचेगा बवाल

स्टार प्लस का चर्चित सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।

Feb 13, 2024 / 12:55 pm

Gausiya Bano

anupama.jpg

‘अनुपमा’ सीरियल में एक्ट्रेस परख मदान की होनी वाली है एंट्री!

‘अनुपमा’ (Anupama) शो ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स से कई लोगों का दिल जीत लिया है। अब इस सीरियल में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिससे अनुज और अनुपमा की जिंदगी में बवाल मच सकता है। दरअसल, शो में अब एक नई एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है, जो शो की TRP में चार चांद लगा सकती है।

कौन है यह नई एक्ट्रेस?
‘अनुपमा’ में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस ‘परख मदान’ (Parakh Madan) हैं। इस एंट्री से अनुज और अनुपमा के बीच चीजें और ज्यादा उलझ जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, परख पैदान अनुपमा में यशदीप के लव एंगल के तौर पर एंट्री लेंगी। बता दें कि ‘अनुपमा’ के एक एपिसोड में यशदीप को अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए देखा गया था। हालांकि, मेकर्स ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अगर परख मदान ‘अनुपमा’ सीरियल दिखती हैं तो वह काफी लंबे समय बाद टीवी पर वापसी करेंगी।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘अनुपमा’ सीरियल में इस नई एक्ट्रेस की होगी एंट्री, अनुज और अनुपमा की जिंदगी में एक बार फिर मचेगा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो