scriptTRP की रेस में अनुपमा ने मारी बाजी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा को भी छोड़ा पीछे | Anupama got first position in 7th week of trp report left tarak mehta | Patrika News
TV न्यूज

TRP की रेस में अनुपमा ने मारी बाजी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा को भी छोड़ा पीछे

TRP Report: ऑरमैक्स मीडिया की तरफ से 2024 के सातवें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार अनुपमा ने पहले नंबर पर अपने पैर जमाए हुए है। इसके अलावा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ कांटे की टक्कर देखने को मिली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी जगह से हिलने को तैयार नहीं है। इस शो की पोजीशन कोई नहीं छीन पाया। इसने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई हुई है। आइए आज आपको बताते हैं इस हफ्ते टॉप 5 सीरियल के नाम।

Feb 21, 2024 / 06:24 pm

Swati Tiwari

top 5 serial trp

2024 के सातवें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में अनुपमा ने मारी बाजी

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguli) का सीरियल अनुपमा नंबर वन पर अपने पैर जमाए हुए है। ये शो लोगों के बीच में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। इस बार सीरियल की रेटिंग 74 रही है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपनी जगह बनाए हुए है। इस सीरियल ने काफी लंबे समय से इस पोजिशन पर अपनी जगह बनाई हुई है। इस सीरियल को अब तक किसी शो ने टक्कर नहीं दिया। इस बार इसे 68 रेटिंग मिली है।
सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में को इस बार 65 रेटिंग मिली है। ये सीरीयल लंबे समय से तीसरे नंबर पर अपने पैर जमाए हुए है। पर अब इस पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो ने इसे कड़ी टक्कर दी है।
यह भी पढ़ें

बिना सब्सक्रिप्शन के इस ओटीटी ऐप पर देखें ब्लॉकबस्टर फिल्में और सीरीज

इस शो को इस बार 65 रेटिंग मिली है। सीरियल ने इस बार ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ शो को कड़ी टक्कर दी है। दोनों सीरियल को इस बार 65 रेटिंग मिली है। हो सकता है आने वाले सप्ताह में गुम हैं किसी प्यार शो को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना सकती है।
कलर्स पर स्टार्ट हुए सीरियल श्रीमद रामायण ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। लोगों को ये सीरियल खूब पसंद आ रहा है। ये सीरियल 64 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है। ये सिरीयल लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Hindi News / Entertainment / TV News / TRP की रेस में अनुपमा ने मारी बाजी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा को भी छोड़ा पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो