Surbhi Chandna ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ अपनी शादी की घोषणा कर दी है। इंस्टाग्राम पर शेयर किये दो फोटोज में सुरभि और करण को अपने पेट डॉग के साथ पोज़ देते हुए देखा जा सकता है।
फोटो के साथ डाला है कैप्शन
इस फोटो में कपल अपने प्यारे डॉग के साथ एक पार्क में दिख रहा है। सुरभि ऑफ-शोल्डर फ्रिल्ड पेस्टल ड्रेस में सजी हुई हैं। दूसरी ओर, करण मिंट ब्लू रंग की टी-शर्ट और जींस में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ सुरभि ने कैप्शन में लिखा है कि- 13 साल से इनकी जिंदगी में रंग भर रही हूं। हमेशा के लिए शुरुआत अब हो रही है।