script‘इश्कबाज’ की अनिका करने जा रही हैं शादी, इंस्टाग्राम पर बताया होने वाले पति का नाम | Anika of Ishqbaaz is going to get married revealed name of her husband on Instagram | Patrika News
TV न्यूज

‘इश्कबाज’ की अनिका करने जा रही हैं शादी, इंस्टाग्राम पर बताया होने वाले पति का नाम

इश्कबाज में अनिका का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना जल्द ही शादी करने वाली हैं। ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस ने पहली बार बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर करके बताया है कि वो शादी करने के लिए तैयार हैं।

Jan 15, 2024 / 10:13 pm

Prateek Pandey

ishqbaaj_actress_surbhi_chandana_aka_anika_getting_marriage
टेलीविजन एक्ट्रेस सुरभि चंदन सुपरहिट सीरियल ‘इश्कबाज़’ में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। कपल पिछले 13 साल से एक साथ हैं और अब तक रिश्ते को छिपाकर रखा था।

दोस्त श्रेनु पारिख की भव्य शादी में शामिल होने के बाद खूबसूरत एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि सुरभि ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा मीडिया की नजरों से दूर रखा है। लेकिन इस बार उन्होंने एक प्यारा सा ‘सेव द डेट’ को सबके सामने शेयर किया है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
Surbhi Chandna ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ अपनी शादी की घोषणा कर दी है। इंस्टाग्राम पर शेयर किये दो फोटोज में सुरभि और करण को अपने पेट डॉग के साथ पोज़ देते हुए देखा जा सकता है।

फोटो के साथ डाला है कैप्शन
इस फोटो में कपल अपने प्यारे डॉग के साथ एक पार्क में दिख रहा है। सुरभि ऑफ-शोल्डर फ्रिल्ड पेस्टल ड्रेस में सजी हुई हैं। दूसरी ओर, करण मिंट ब्लू रंग की टी-शर्ट और जींस में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ सुरभि ने कैप्शन में लिखा है कि- 13 साल से इनकी जिंदगी में रंग भर रही हूं। हमेशा के लिए शुरुआत अब हो रही है।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘इश्कबाज’ की अनिका करने जा रही हैं शादी, इंस्टाग्राम पर बताया होने वाले पति का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो