scriptAmitabh Bachchan KBC Fees: अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के लेते हैं करोड़ों रुपए, हर सीजन बढ़ा देते हैं फीस | amitabh bachchan salary per episode to host kbc will shock you | Patrika News
TV न्यूज

Amitabh Bachchan KBC Fees: अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के लेते हैं करोड़ों रुपए, हर सीजन बढ़ा देते हैं फीस

Amitabh Bachchan KBC Fees: अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो होस्ट करने का काफी बड़ा हिस्सा प्रति एपिसोड फीस के रूप में लेते हैं।

Aug 16, 2023 / 01:15 pm

Priyanka Dagar

amitabh_bachchan.jpg

केबीसी के एक एपिसोड की करोड़ों में फीस लेते है अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan KBC Fees: रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सालों से अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। केबीसी देश के सबसे लंबे समय तक चलने वाले रिएलिटी शो में से एक है। साल 2000 में केबीसी शुरू हुआ था और इसके पहले सीजन से ही इसने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। इसके पहली सीजन को बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था की हर एपिसोड की फीस इतनी है कि आपको जानकर यकीन कर पाना मुश्किल होगा।
क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जितना पॉपुलर है उसके पीछे की वजह कहीं ना कहीं अमिताभ बच्चन भी हैं। इस शो को बीच में कई लोगों ने होस्ट किया लेकिन शो को वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली जो बिग बी से मिली। इसके बाद से सालों साल से अमिताभ बच्चन इस शो की जान बन गए। जब ये शुरू हुआ था तो अमिताभ बच्चन ने इस शो को होस्ट करने के लिए 25 लाख रुपए एक एपिसोड का चार्ज किया था।
बढ़ाई फीस और कमाए करोड़ों
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले सीजन के हिट होने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस बढ़ा दी और 1 करोड़ रुपए कर दी। इसके बाद छठे और सातवें सीजन के लिए करीबन 1.5 से 2 करोड़ तक चार्ज किए। फिर ऐसी खबरें आईं कि 8वें सीजन में उनकी फीस बढ़ाकर 2 करोड़ कर दी गई।
kbc.png
अब करते हैं 3.5 करोड़ चार्ज
9वें सीजन में 2.6 करोड़, 10वें सीजन में 3 करोड़ और उसके बाद 11, 12 और 13वें सीजन में 3.5 करोड़ रुपए चार्ज किए, आपको बता दें, टेलीविजन पर ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ के साथ अमिताभ बच्चन फिर से लौट रहे हैं। इस सीजन की बिग बी कितनी फीस ले रहे हैं इसके बारे में तो जानकारी नहीं है लेकिन हो सकता है कि इस सीजन के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी फीस और ज्यादा बढ़ा दी हो। ये सीजन 14 अगस्त से ऑनएयर हो चुका है ये शो सोनी टीवी पर रात 9 बजे आप देख सकते हैं।
शो में कई बदलाव किए गए
खबरों की मानें तो ‘केबीसी 15’ में इस बार कई बदलाव किए गए हैं कुछ लाइफलाइन को हटाया गया है तो ‘डबल डिप’ नाम की खतरनाक लाइफलाइन को जोड़ा गया है।

Hindi News / Entertainment / TV News / Amitabh Bachchan KBC Fees: अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के लेते हैं करोड़ों रुपए, हर सीजन बढ़ा देते हैं फीस

ट्रेंडिंग वीडियो