सोनी टीवी के इंस्टा हैंडल पर अमिताभ की जया और अभिषेक के संग एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें अमिताभ के 80वें जन्मदिन पर फैंस से मुबारकबाद भेजने को कहा गया है। इसके साथ ही शो से जुड़ा क प्रोमो भी पोस्ट किया गया है, प्रोमो में आप देख सकते हैं बिग बी शो की होस्टिंग कर रहे होते हैं, तभी अचानक हूटर बजता है।
सोनू सूद ने मुंबई लोकल में किया सफर, पानी को बताया ‘मिनरल वॉटर’
हूटर की आवाज सुनकर अमिताभ बच्चन समेत वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स भी हैरान हो जाते हैं, फिर बिग बी की फिल्म सिलसिला का मशहूर डायलॉग ‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है…’ जिसके बाद अभिषेक बच्चन की शो में सरप्राइज एंट्री होती है, जिन्हें देख बिग बी इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखों में आंसू भर आते हैं। बिग बी की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। अमिताभ गर्मजोशी से बेटे को गले लगाते हैं।ये स्पेशल एपिसोड 11 अक्टूबर, मंगलवार रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा। अमिताभ बच्चन अक्सर किसी न किसी मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए जाते रहते हैं।
इस तरह से बिग बी इस हनुमान मंदिर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। वह अपने पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन के साथ बचपन में वह इस मंदिर में हर शनिवार और मंगलवार आते थे। साथ में उनके छोटे भाई अजिताभ भी होते थे।
यज्ञ की पूर्णाहुति के दिन हवन करते समय ही पता चला था कि अमिताभ अब ठीक हो गए हैं। इस घटना के बाद से ही अमिताभ बच्चन की इस मंदिर और बजरंगीबली के प्रति आस्था और अधिक बढ़ गई और हर साल वह यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहे हैं।