वीडियो में कपिल अजय को फोन लगाकर कह रहे हैं कि वे उनके शो पर आएं। इस पर अजय जवाब देते हैं कि उनकी कॉल प्रतीक्षा में है। वे इंतजार करें, जैसे कि वे दूसरों को इंतजार करवाते हैं।’ कपिल इसके बाद कहते है कि वे इनकम टैक्स रेड के लिए उनके शो पर आ जाएं। जिसपर अजय उनका मजाक उड़ाते हुए जवाब देते हैं कि रेड उनके यहां पड़ती है, जिनकी इनकम होती है।’
इस वीडियो से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अजय देवगन कपिल के शो पर अपनी फिल्म ‘रेड’ के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं। अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ 16 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस वीडियो के जारी होने के बाद अजय देवगन ने कपिल के बारे में लिखा कि उसी प्लेटफॉर्म पर दोबारा अपने फेवरेट स्टार को देखना दिलचस्प होगा।
बताया जा रहा है कि अजय कपिल के नए शो के लिए 13 मार्च को शूट करेंगे। इस वक्त वे ‘रेड’ फिल्म के प्रमोशनल के लिए दिल्ली गए हुए हैं। प्रमोशन के तुरंत बाद वे कपिल शर्मा के शूट के लिए मुंबई रवाना होंगे।
कपिल शर्मा का शो शिल्पा शेट्टी के डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चेप्टर 2’ से रिप्लेस होने वाला है। इसके अलावा सुनील ग्रोवर ने कन्फर्म कर दिया है कि वे कपिल के शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। बता दें कपिल शर्मा 6 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं।