सेट पर पढ़ाई करने में आर्यन की मां रीता प्रजापति भी उनकी मदद करती हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि मेरे माता—पिता मुझे एक्टिंग और पढ़ाई बैलेंस करने में बहुत सहायता करते हैं। इसके साथ कहा, मेरी मां मुझे कई शूटिंग के सेट पर ही पढ़ा देती है और मेरा होमवर्क करवा देती है। जब आर्यन को समय मिला है वह बाकी बच्चों की तरह क्लास अटेंड करना काफी पसंद करते है।
आपको बता दें कि ‘हप्पू सिंह की उल्टन पल्टन’ से मशहूर हुए आर्यन जल्द ही सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ में भी नजर आएंगे। वो 2016 में आई फिल्म ‘बागी’ में भी नजर आ चुके हैं। टीवी शो ‘बड़ी दूर से आए हैं’ में भी उन्हें काफी पसंद किया गया।