यह भी पढ़ें:
अक्सर यात्रा के दौरान आपने हर रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई लिखी हुई देखी होगी। जिसे “एचटी एबव एमएसएल” द्वारा चिन्हित किया जाता है। हालांकि यह जानकारी यात्रियों के लिए नहीं बल्कि रेलगाड़ी चालक अथवा गार्ड के लिए लिखी होती है। रेलगाड़ी चालक इस जानकारी द्वारा रेलगाड़ी की गति को सही और नियंत्रित कर पाते हैं। क्योंकि इस संकेत बोर्ड द्वारा उन्हें रेलगाड़ी के ऊंचाई की तरफ बढ़ने या निचले स्थान की ओर जाने का अंदाजा होता है। इसके अतिरिक्त संकेत बोर्ड के आधार पर ट्रेन के ऊंचाई वाले स्थान की तरफ बढ़ने पर ट्रेन चालक यह तय करता है कि इंजन को कितनी पावर सप्लाई की आवश्यकता होगी। साथ ही संकेत बोर्ड के अनुसार अगर ट्रेन निचले स्थान की तरफ बढ़ रही है तो चालक फिक्शन निर्धारित करता है। इस प्रकार इस जानकारी के आधार पर नियमों की पालना करते हुए ट्रेन चालक यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखता है। साथ ही आपको बता दें कि यह दूरी समुद्र तल से ही इसलिए मापी जाती है क्योंकि समुद्र का ताल एक समान होता है।