उसके कब्जे से एक किलो 400 ग्राम अफीम भी जब्त की गई। आरोपी की ओर से इस कार्य में उपयोग में ली जा रही मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन को जब्त किया है। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध अफीम परिवहन को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इस पर मंगलवार रात झिराना से नानेर के बीच बीजवाड़ मोड़ पर आरोपी मोटरसाइकिल लेकर खड़ा हुआ था।
उसकी तलाश ली गई तो अफीम मिली। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर थानाधिकारी बरौनी की ओर से अनुसंधान शुरू किया है। कार्रवाई में जिला विशेष टीम टोंक से सहायक उपनिरीक्षक आशिफ खान, हैड कांस्टेबल इकबाल, कांस्टेबल खुशीराम, मंजूर अली, प्रधान, गंगालाल, जीतराम, हवेन्द्र, सांवरा आदि शामिल थे।
कार चालक पर कार्रवाई की मांग टोंक. गत दिनों उनियारा में कार की टक्कर से हुई एक जने की मौत मामले में परिजनोंं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी चालक पर कार्रवाई की मांग की है। इसमें बताया कि गत 14 जनवरी को बनेठा थाना क्षेत्र के अल्लापुरा बंजारा निवासी शहाबुद्दीन की मोटरसाइकिल के किसी कार ने टक्कर मार दी। इससे शहाबुद्दीन की मौत हा ेगई। परिजनों ने कार चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसमें कार सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार की होने का आरोप लगाया था। परिजनों ने कार नम्बर भी पुलिस को दिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। लेकिन अभी तक कार चालक से पूछताछ नहीं की है। इससे परिजनों में नाराजगी है। मामले को लेकर पहले भी उच्च अधिकारियों को अवगत कराया चुका है।