विराट-रोहित समेत इन पांच भारतीयों ने लिया संन्यास
सबसे पहले बात करते हैं भारत की, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतते ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके ठीक बाद कप्तान रोहित शर्मा और फिर अगले दिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। फिर 24 अगस्त 2024 को भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय के साथ घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद 29 अगस्त 2024 को एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज बरिंदर सिंह सरां ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
इंग्लिश दिग्गज जेम्स एंडरसन और डेविड मलान के करियर का अंत
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद 28 अगस्त 2024 को आईसीसी टी20 में पूर्व नंबर-1 रैंक बल्लेबाज डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
शैनन गेब्रियल के साथ ब्रावो का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर भी खत्म
29 अगस्त को वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। इसके दो दिन बाद ही 31 अगस्त 2024 को टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
ट्रेंट बोल्ट, सायब्रांड एंजलब्रेज्ट और ब्रायन मसाबाने ने भी लिया संन्यास
न्यूज़ीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब बोल्ट आईपीएल जैसी लीग में खेलते हुए दिखेंगे। वहीं, नीदरलैंड के सायब्रांड एंजलब्रेज्ट ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के एक हफ्ते के भीतर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही युगांडा क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रायन मसाबाने ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। नामीबिया के डेविड विसे ने भी कहा क्रिकेट को अलविदा
नामीबिया के डेविड विसे ने 2021 में नामीबिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। नामीबिया के लिए उन्होंने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बल्ले से 528 रन भी बनाए हैं। विसे ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
मैथ्यू वेड समेत इन तीन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स ने भी लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं। वॉर्नर अब आईपीएल और बीबीएल खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को भी लगातार सिर में चोट लगने के चलते क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। अब वह ऑस्ट्रेलिया टीम में फिल्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे।
ये क्रिकेटर संन्यास लेने की कतार में
आने वाले समय में जो भारतीय क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, उनमें इशांत शर्मा, पियूष चावला, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, अमित मिश्रा, करुण नायर, मनीष पांडे, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, जयंत यादव और पृथ्वी शॉ का नाम शामिल है। वहीं, फखर जमां और ईश सोढ़ी समेत कई ऐसे विदेशी क्रिकेटर हैं, जिन्हें मौका नहीं मिल रहा है और वह कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।