scriptपुलिया निर्माण में खामी, विभाग ने जेसीबी से कराया ध्वस्त | Use of inferior material in bridge construction | Patrika News
टोंक

पुलिया निर्माण में खामी, विभाग ने जेसीबी से कराया ध्वस्त

सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गांव सींदरा से भंवरसागर सडक़ मार्ग पर पंद्रह लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने पर मौके पर तत्काल जेसीबी मशीन मंगवाकर घटिया सामग्री से निर्मित निर्माण कार्य को ध्वस्त करवा दिया।
 

टोंकDec 24, 2023 / 07:31 pm

pawan sharma

पुलिया निर्माण में खामी, विभाग ने जेसीबी से कराया ध्वस्त

पुलिया निर्माण में खामी, विभाग ने जेसीबी से कराया ध्वस्त

उपखंड क्षेत्र में पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री पाए जाने तथा सरकारी गाइड लाइन के अनुसार निर्माण कार्य नहीं होने पर अधिशासी अभियंता ङ्क्षपटू मीणा मौके पर खड़े रहकर जेसीबी मशीन मंगवाकर घटिया निर्माण कार्य को ध्वस्त करवा दिया। जिससे अन्य संवेदकों में हडकंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गांव सींदरा से भंवरसागर सडक़ मार्ग पर पंद्रह लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण कार्य जारी है। पुलिया निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर के दौरान जारी की गई शर्तों के अनुरूप पुलिया निर्माण कार्य नहीं करने की ग्रामीणों द्वारा अधिशाषी अभियंता ङ्क्षपटू मीणा को शिकायत की थी।

ग्रामीणों की शिकायत पर अधिशासी अभियंता ङ्क्षपटू मीणा ने शनिवार को सींदरा से भंवरसागर सडक़ मार्ग पर चल रहे पुलिया निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री तथा टेंडर की शर्तों के अनुसार कार्य नहीं होने पर अधिशासी अभियंता ने संवेदक मैसर्स पुरुषोत्तम को जमकर फटकार लगाई।
मौके पर तत्काल जेसीबी मशीन मंगवाकर घटिया सामग्री से निर्मित निर्माण कार्य को ध्वस्त करवा दिया। अधिशाषी अभियंता ने कनिष्ठ अभियंता लोकेश शर्मा को संवेदक को नोटिस जारी कर दुबारा से गुणवत्ता पूर्ण सामग्री के उपयोग से पुलिया निर्माण के निर्देश दिए हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता ङ्क्षपटू मीणा ने बताया कि क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से जारी कार्यों में घटिया सामग्री पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Tonk / पुलिया निर्माण में खामी, विभाग ने जेसीबी से कराया ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो