scriptक्रमोन्नत हुआ मोर थाना , 44 की जगह अब 68 गांवों की कानून व्यवस्था का जिम्मा | Upgraded peacock police station started | Patrika News
टोंक

क्रमोन्नत हुआ मोर थाना , 44 की जगह अब 68 गांवों की कानून व्यवस्था का जिम्मा

राज्य सरकार की ओर से उपखण्ड में नवक्रमोन्नत मोर पुलिस थाने की विभागीय परिसीमन कार्रवाई बाद विधिवत पूजा अर्चना के साथ संचालन शुरू किया गया है। अब मोर थानांतर्गत 44 गांवों की अपेक्षा 68 गांवों की कानून व्यवस्था का जिम्मा होगा।
 

टोंकJun 16, 2023 / 07:30 pm

pawan sharma

क्रमोन्नत हुआ मोर थाना , 44 की जगह अब 68 गांवों की कानून व्यवस्था का जिम्मा

क्रमोन्नत हुआ मोर थाना , 44 की जगह अब 68 गांवों की कानून व्यवस्था का जिम्मा

टोडारायसिंह. राज्य सरकार की ओर से उपखण्ड में नवक्रमोन्नत मोर पुलिस थाने की विभागीय परिसीमन कार्रवाई बाद विधिवत पूजा अर्चना के साथ संचालन शुरू किया गया है। अब मोर थानांतर्गत 44 गांवों की अपेक्षा 68 गांवों की कानून व्यवस्था का जिम्मा होगा। वर्षों से लम्बित मांग के बाद हालही में राज्य सरकार ने बजट घोषणा में टोडारायसिंहथानांर्तगत मोर पुलिस चौकी को क्रमोन्नत कर पुलिस थाना स्वीकृत किया था।

टोडारायसिंह-मालपुरा स्टेट हाइवें मार्ग पर आवंटित 4 बीघा क्षेत्र में संचालित पुलिस चौकी में थाने के संचालन की प्रक्रिया शुरू की गई। गुरूवार को पुलिस उपाधीक्षक सुशीलमान के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरुआत की। इस दौरान मोर पुलिस थाने का चौकी प्रभारी एएसआई राकेश कुमार को कार्यवाहक प्रभारी नियुक्त किया गया। इस दौरान सीईओ व कार्यवाहक थाना प्रभारी का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
पुलिस विभाग ने परिसीमन में लाम्बाहरिसिंह थानाक्षेत्र के कुहाड़ाबुजुर्ग, उनियाराखुर्द, संवारिया, दतोब, मांदोलाई के गांव समेत पंवालिया के नयागांव तथा मालपुरा थाना क्षेत्र के मेहरू व रीण्डल्यारामपुरा पंचायत के गांव तथा डिग्गी थानाक्षेत्र के अलियारी पंचायत के मण्डा व बाहेडा आदि गांवों को शामिल किया गया है। मोर थानांतर्गत टोडारायङ्क्षसह उपखण्ड की 16 ग्राम पंचायतों के कुल 68 गांव शामिल होंगे। जिसकी कुल आबादी 66 हजार 258 है।
ये पद होंगे सृजित
कार्यवाह थानाप्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र थानांतर्गत स्वीकृत मोर पुलिस थाने में एक निरीक्षक (सीआई), एक उपनिरीक्षक (एसआई), दो सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई), 5 हैड कांस्टेबल, 31 महिला व पुरूष कांस्टेबल व दो कांस्टेबल ड्राईवर समेत 45 कार्मिकों का पुलिस जाप्ता होगा।
इन पंचायतों के गांव शामिल

मोर थानांतर्गत उपखण्ड के मोर, पंवालिया, मुण्डियाकला, कूकड़, भांवता, हमीरपुर, बावड़ी, लाम्बाकलां, अलियारी, रीण्डल्यारामपुरा, मेहरू, कुहाड़ाबुजुर्ग, दतोब, संवारिया, मांदोलाई व उनियाराखुर्द ग्राम पंचायतों को जौड़ा गया है। उक्त पंचायतों के 68 गांव शामिल है।
टोडारायसिंह उपखण्ड में स्वीकृत मोर पुलिस थाने का विधिवत संचालन शुरू कर दिया है। शीघ्र उच्च अधिकारियों के तहत अधिकारी समेत 45 कार्मिकों का पुलिस जाप्ता नियुक्त किया जाएगा।
सुशील मान, पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा।

Hindi News / Tonk / क्रमोन्नत हुआ मोर थाना , 44 की जगह अब 68 गांवों की कानून व्यवस्था का जिम्मा

ट्रेंडिंग वीडियो