देवली पंचायत समिति प्रधान गणेशराम जाट व सरपंच रामअवतार बलाई ने कहा की प्रकृति एवं पर्यावरण को संजोने के लिए पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह छायादार पौधें लगाकर हरियाली लाने का कार्य करेंगे। समारोह को प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार, भाजपा नेता मनोज शर्मा, राजस्थान माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारी प्रमोद स्वर्णकार, सत्यनारायण तिवाड़ी, कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश माली एवं लक्ष्मणसिंह शेखावत ने भी सम्बोधित किया।
अध्यापिका मनीषा जैन ने बताया की वृक्ष संरक्षक अभियान से प्रेरित होकर विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं की ओर से राशि एकत्रित कर मंगाए तीन दर्जन छायादार पौधें खेल मैदान में लगा सुरक्षा एवं संवर्धन का संकल्प लिया।
पौधारोपण किया
देवली. राजस्व वाटिका में विधायक हरीश चंद्र मीना एवं उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल के सान्निध्य में पौधारोपण किया गया। विधायक को वाटिका विकसित करने की जानकारी हुई तो वह भी उपखण्ड कार्यालय में एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद वाटिका परिसर पहुंच गए। इस दौरान पौधरोपण किया। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान गणेश राम चौधरी, डॉ राजेन्द्र गुप्ता, डॉ राजकुमार गुप्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
टोंक. केंद्रीय विद्यालय के यूसुफपुरा चराई स्थित नवनिर्मित विद्यालय परिसर में शनिवार को नीम वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इसके तहत नीम, अशोक, चम्पा, गुलमोहर, सागवान, करंज, गुलाब, मोगरा, पाम, सिरस आदि के कुल 501 पौधे लगाए गए।