scriptसचिन पायलट को बताई व्यापारियों ने समस्याएं | Traders told problems to Sachin Pilot | Patrika News
टोंक

सचिन पायलट को बताई व्यापारियों ने समस्याएं

टोंक. श्रीव्यापार महासंघ टोंक के सभी घटक संगठनों के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जयपुर में पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट से मुलाकात कर व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा की।

टोंकAug 12, 2021 / 08:56 pm

jalaluddin khan

सचिन पायलट को बताई व्यापारियों ने समस्याएं

सचिन पायलट को बताई व्यापारियों ने समस्याएं

सचिन पायलट को बताई व्यापारियों ने समस्याएं
टोंक. श्रीव्यापार महासंघ टोंक के सभी घटक संगठनों के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जयपुर में पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट से मुलाकात कर व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा की।
इस दौरान सचिन पायलट ने आश्वासन दिया कि व्यापारिक समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही श्री व्यापार महासंघ के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस दौरान संरक्षक राजीव बंसल, अध्यक्ष मनीष कुमार बंसल, महामंत्री आनंदवर्धन बम्ब, कोषाध्यक्ष बाल किशन गर्ग, सुनील बंसल, हंसराज गाता, वस्त्र भंडार अध्यक्ष पारस जयपुरीया, महामंत्री मथुरा दास भगत, सुनील आंडरा, राधेश्याम तांबी, खाद्य किराना संघ के संरक्षक प्रमोद व अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन समेत अन्य मौजूद थे।

बाल अधिकारों के बारे में बताया
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक्शन एड, यूनिसेफ व नेहरू युवा केन्द्र की ओर से छावनी में संचालित बाल अधिकार संदर्भ केन्द्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मानव तस्करी विरोधी इकाई के हैड कांस्टेबल राम सहाय, केंद् के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार, सत्य नारायण मिश्रा, मोहमद शब्बीर, एक्शनएड वोलनटियर्स मोहमद जहूर खां, आमिर फारूख आदि उपस्थित रहे।

जोनल कोर्डिनेटर जहीर आलम ने बाल अधिकारों की रक्षा, बाल विवाह जैसी बुराइयों को समाप्त अच्छा समाज बनाने व देश निर्माण में करें।
संगोष्ठी का किया आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष एवं 75वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में जिलेभर में 9 से 15 अगस्त तक अगस्त क्रान्ति सप्ताह मनाया जा रहा है।

गुरुवार को नगर परिषद सभागार में जिला प्रशासन, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, राजकीय महाविद्यालय एवं शिक्षा विभाग की ओर से अगस्त क्रान्ति एवं गांधी जीवन दर्शन पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
उपखण्ड अधिकारी नित्या के, राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य एस. आशा, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, एसीएम शिप्रा जैन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अनुराग गौतम एवं ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय मौजूद रहे।

Hindi News / Tonk / सचिन पायलट को बताई व्यापारियों ने समस्याएं

ट्रेंडिंग वीडियो