scriptSDM थप्पड़ कांड: बवाल के बाद प्रशासन ने किया इंटरनेट बंद, नरेश मीना की बढ़ेगी मुश्किलें | tonk SDM slapping scandal Administration shuts down internet after uproar Naresh Meena troubles will increase | Patrika News
टोंक

SDM थप्पड़ कांड: बवाल के बाद प्रशासन ने किया इंटरनेट बंद, नरेश मीना की बढ़ेगी मुश्किलें

टोंक जिले में एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद पुलिस ने इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

टोंकNov 14, 2024 / 07:59 am

Lokendra Sainger

Naresh Meena slapped SDM: देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव को नगरफोर्ट तहसील के मामले में एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद मौके पर नरेश मीना और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए। मतदान पूरा होने के बाद समरावता गांव में रात में नरेश मीना के साथ बैठे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने पहले लाठीचार्ज की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उग्र होकर आगजनी कर दी। पुलिस ने हवाई फायर कर ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस भी छोड़ी। जिससे कई घरों में आग लग गई। इसके बाद पुलिस मीना समर्थकों को खदेड़कर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया। इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। देर रात समर्थक मीना को छुड़ा ले गए।
यह भी पढ़ें

नरेश मीणा की समर्थकों से विवादित अपील, बोले- ‘जेली और फावड़ा लेकर समरावता पहुंचो’

RAS एसोसिएशन ने दी चेतावनी

निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की आरएएस एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है। साथ ही आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग राज्य सरकार से की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आरएएस अधिकारी गुरुवार से प्रदेशभर में पेन डाउन हड़ताल करेंगे।

Hindi News / Tonk / SDM थप्पड़ कांड: बवाल के बाद प्रशासन ने किया इंटरनेट बंद, नरेश मीना की बढ़ेगी मुश्किलें

ट्रेंडिंग वीडियो