मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती के मोबाइल नम्बर को ट्रेस करना शुरू किया। आरोपी युवती को सवाई माधोपुर के कई इलाकों में ले गया। जहां उसने युवती के साथ बलात्कार किया। बाद में उसके सहयोगी खल्यारी ने भी बलात्कार किया। खल्यारी ने आरोपी की आर्थिक स्तर पर मदद की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती को ढाई लाख रुपए में अपने ही रिश्तेदार को बेचने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए बातचीत भी चल रही थी। इस दौरान पुलिस युवती का मोबाइल नम्बर ट्रेस करते हुए पहुंच गई। पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।