जिला कलक्टर के.के.शर्मा ने जिले के सभी विद्यालयों के कक्षा 8 से 12वीं तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तक यह पाती पहुंचाई है। साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में प्रार्थना सभा में इसका वाचन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। ताकि अधिक से अधिक बच्चों में पॉलीथिन, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करके पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन एवं महिलाओं में घूघंट से मुक्ति जैसे मुद्दों व मूल्यों को लेकर जागृति उत्पन्न की जा सके।
उन्होंने लिखा कि इस पाती के माध्यम से कुछ और कहना चाहता हूं। आप जानते ही हैं कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय बन चुके हैं। कहते हुए अफसोस भी हो रहा है कि शौचालय बनने के बाद भी कुछ लोग उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। शौचालय का इस्तेमाल करना न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से नुकसान देह ही नहीं है अपितु खुले में शौच करने के कई नुकसान हैं। हमारे देश में पौराणिक काल से ही नारी को विशेष दर्जा दिया गया है, लेकिन आजादी के 72 साल बाद भी जब मां-बहनों को घूंघट में देखता हूं, तो सोचने लगता हूं कि आखिर हमारी मां-बहनों ने ऐसा क्या किया जो घूंघट में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। आइए हम सभी संकल्प लें कि महिलाएं घूंघट से बाहर आकर अपनी एक नई पहचान बनाएं।
मुझे उम्मीद है कि पहली पाती के माध्यम से जिन तीन महत्वपूर्ण मुद्दों (सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन को तौबा, खुले में शौच न करने का संकल्प एवं महिलाओं को घूंघट त्यागने के लिए प्रेरित करना) पर आपसे सहयोग मांगा गया है। इन सब पर अमल करने से आने वाले दिनों में हमारा अपना जिला एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा और हमें अपने गांव, शहर, जिले पर गर्व होगा।
जिला कलक्टर के. के. शर्मा ने बताया कि लेखन पाती पहले जिले की कक्षा 8 से 12वीं तक की स्कूल में जाएगी। जहां प्रति दिन प्रार्थना सभा में ये पत्र सुनाया जाएगा। इस संदेश को स्कूलों के करीब 70 हजार विद्यार्थी अपने अभिभावकों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी किसी भी नवाचार तथा कुरीतियों के लिए मुझे पत्र लिख सकता है। जिले का प्रशासनिक कार्य होने के चलते समय कम रहता है, लेकिन फिर सभी पाती का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पाती लिखने की प्रेरणा टोडारायसिंह उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी से मिली है। वे लोगों से पत्र के माध्यम से संवाद करते हैं। स्कूलों में भी कई कार्यक्रम आयोजित कराते हैं। ऐसे में पाती लिखना शुरू किया है।