scriptचोर गैंग पकड़ी, चार आरोपी किए गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद की | Thieves gang caught, four accused arrested, 10 motorcycles recovered | Patrika News
टोंक

चोर गैंग पकड़ी, चार आरोपी किए गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद की

कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है।

टोंकApr 13, 2024 / 07:40 pm

jalaluddin khan

चोर गैंग पकड़ी, चार आरोपी किए गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद की

चोर गैंग पकड़ी, चार आरोपी किए गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद की

चोर गैंग पकड़ी, चार आरोपी किए गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद की
कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है।
शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देशानुसार एएसपी सरिता सिंह व पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी के सुपर विजन में कोतवाली थाना प्रभारी भंवरलाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।
टीम ने तकनीक और जांच के दौरान गिरोह को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में गैंग का मुख्य आरोपी शोरगरान मोहल्ला निवासी मोहम्मद शाकिर पुत्र वहीद कुरैशी, ताल कटोरा निवासी समीर खान उर्फ पेंटर पुत्र मोहम्मद सलीम, अलीगंज कस्बान बावड़ी निवासी हफीज पुत्र इसरायल कुरैशी तथा मेहंदीबाग निवासी फैसल उर्फ जिंद पुत्र साजिद पठान है।
पहले करते थे स्थान चिह्नित

मुख्य आरोपी मोहम्मद शाकिर गैंग के सदस्यों को प्रोत्साहित करता था। वारदात से पहले स्थान को चिह्नित करते। वहां रैकी करते और मास्टर चाबी से लॉक खोलते या फिर उसे तोड़ देते। सभी आरोपी चुराई हुई मोटरसाइकिल को मोहम्मद शाकिर को लाकर देते थे।

ऐसे किया गिरोह का खुलासा


कोतवाली थाना प्रभारी भंवरलाल के नेतृत्व में टीम में शामिल एएसआई रतनलाल, हैड कांस्टेबल शरीफ मोहम्मद, चन्द्रप्रकाश, खुशीराम, रुकमकेश, रमेश, बृजेन्द्र, ओमप्रकाश तथा राजंती ने शहर के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कई लोगों से पूछताछ भी की। इसके बाद आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ की। इसमें कई मामलों का खुलासा हुआ।

कई मामले है दर्ज


आरोपियों के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज है। कोतवाली थाना प्रभारी भंवरलाल ने बताया कि आरोपी समीर के खिलाफ चोरी, आर्मस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के 8, हफीज के खिलाफ दो, मोहम्मद शाकिर के खिलाफ एक तथा फैसल के खिलाफ 6 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।

Hindi News / Tonk / चोर गैंग पकड़ी, चार आरोपी किए गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद की

ट्रेंडिंग वीडियो