read more; बीसलपुर पर मानसून मेहरबान,80 टीएमसी पानी समा गया बनास में.. उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को गत 16 सितम्बर को चार दोस्तों के साथ निवाई निवासी मुबारक अली व लोकेश मीणा बीसलपुर में पिकनिक मनाने आए थे। इस दौरान चारों दोस्त बनास नदी किनारे नहाने का लुत्फ उठा रहे थे। तभी बनास में बांध से पानी की निकासी बढ़ाने के कारण चारों युवक नदी के तेज प्रवाह में बहने लगे।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने दो युवकों को पानी से बाहर निकाल कर जान बचा दी। वही लोकेश व मुबारक अली बनास के पानी में बह गए। जिसमें मुबारक का शव 36 घंटे बाद बनास नदी में तैरता हुआ मिल गया, लेकिन लोकेश सातवें दिन रविवार को भी नहीं मिला।
read more:सस्ता सोना देने के बहाने हरियाणा के युवकों से लाखों रुपए की ठगी, आधा दर्जन युवकों के खिलाफ दूनी थाना में कराया मामला दर्ज परिजनों सहित स्थानीय ग्रामीण व एसडीआर एफ की टीम ने शव की तलाश को लेकर 7 दिन से बांध के निकट पवित्र दह, राजमहल के करीब शीलाबारी दह ,बनास नदी की रपट, नयागांव ,सतवाडा आदि जगहों पर काफी तलाश किया, लेकिन लोकेश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इधर, घाड़ थानाप्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया की एसडीआरएफ टीम ने दूनी क्षेत्र की संथली, बंथली व घाड़ थाना क्षेत्र की नोहन्दपुरा व आमली जगत्या बनास तन में तलाश किया।
अजगर आने से मचा हडक़ंप
मालपुरा. उपखण्ड के चांदसैन गांव स्थित है एक खेत के कुएं पर रविवार को 8 फीट लम्बा अजगर आ गया। इससे ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी ने अजगर को पकड़ जंगल में छोड़ा।
read more:नकली खाद बेचने के शक में दो युवकों की हुई धुनाई, कट्टों से भरा ट्रक व युवकों को घाड़ पुलिस को सौंपा ग्रामीण जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि चांदसैन गांव में घासीलाल माली के खेत स्थित कुएं पर दोपहर में अचानक से 8 फीट लम्बा अजगर आ गया। उसको देखते ही खेत में मौजूद घासी माली व उसके परिवार में हडक़ंप मच गया।
आसपास खेतों में मौजूद लोग अजगर को देखने के लिए एकत्र हो गए। कुछ देर बाद वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पहुंचे। कर्मचारी भूपेंद्र रेबारी ने ग्रामीणों की सहायता से अजगर को पकड़ तथा पास ही के घाटी के जंगल में छोड़ा।