16 99 का कम रहा परिणाम
वर्ष 2019 में राज्य के 1699 विद्यालयों का बोर्ड परीक्षा परिणाम न्यून रहा। इसमें कक्षा 12 के 459 और कक्षा 10 में 1240 विद्यालय शामिल रहे। टोंक जिले के 41 विद्यालयों में टोंक ब्लॉक के 9, मालपुरा के 4, देवली के 13, निवाई के 6 , टोडारायसिंह के 6 और उनियारा ब्लॉक के 3 विद्यालयों के परिणाम न्यून रहे हैं, जिन्हें शिक्षा अधिकारियों को गोद दिया गया है।
शिक्षकों पर गिरेगी गाज
इस सत्र की बाहरवीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी और दसवीं की 27 फरवरी से प्रारम्भ हो रही है। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए विभाग ने शिक्षकों को समय पर पाठ्यक्रम पूरा कराने और रीविजन कराने के निर्देश दिए हैं। कमजोर विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल क्लासें और प्रतिभावान छात्रों के लिए अलग से कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद भी परिणाम न्यून रहा तो नियमानुसार विषयाध्यापक के साथ संस्था प्रधान के खिलाफ कार्रवाही करने की प्रकिया अमल में लाई जाएगी।
चल रही शिक्षकों की कमी
विभिन्न शिक्षक संघों के पदाधिकारियों का मानना है कि अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए आवश्यकतानुसार शिक्षक होना पहली आवश्यकता है। इसके बावजूद अधिकांश विद्यालय शिक्षकों की कमी से उभर नहीं पा रहे हैं। जिले के कई माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे गणित, विज्ञान और अगे्रंजी जैसे कठिन माने जाने वाले और सर्वाधिक न्यून परिणाम देने वाले विषयों के पद रिक्त चल रहे हैं, इससे शिक्षण प्रभावित होना स्वाभाविक है।