लोगों को महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सामूहिक रूप से बैठने के लिए समझाईश की गई हैं। ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद यादव ने बताया कि लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने तथा बीमारी से बचाव को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते घरों में रहने की अपील की गई हैं। घर-घर सर्वे को लेकर आ रही टीमों का भी सहयोग करने की अपील ग्रामीणों से की गई हैं।
गांवों में किया सोडियम हाइपोक्लाइट का छिडक़ाव
टोंक. उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाखिया, संडीला, करीमपुरा, अरनियानील व बैरवाढाणी में कोरोना रोकथाम के लिए पंचायत समिति सदस्य हंसा देवी गुर्जर व कांग्रेस नेता रामलाल संडीला के नेतृत्व में सोडियम हाइपोक्लाइट का छिडक़ाव करवाया गया। कोरोना महामारी के बचाव के लिए 2 गज की दूरी और मास्क लगाने की लोगों से अपील की गई। सरकार गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने का लोगों से कहा गया।
इस मौके पर दलबर देवी, कन्हैया लाल गुर्जर, सोजी लाल, कैलाश यादव, किशन गुर्जर, रामअवतार बैरागी, बिसनलाल यादव, मोरपाल गुर्जर, बाबूलाल बैरागी, बाबूलाल, सरदार, जवान गुर्जर, कजोड़ गुर्जर, सोजी लाल सैन आदि ग्रामवासियों ने घर-घर में सोडियम हाइपोक्लाइट का छिडक़ाव कराया।