scriptचंदलाई के पास स्लीपर कोच बस पलटी: एक की मौत, बीस यात्री घायल | Sleeper coach bus overturns near Chandlai: one dead, twenty passengers | Patrika News
टोंक

चंदलाई के पास स्लीपर कोच बस पलटी: एक की मौत, बीस यात्री घायल

टोंक. टोंक-सवाईमाधोपुर रोड पर चंदलाई के पास मंगलवार देर रात निजी स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक जने की मौत हो गई। जबकि बीस यात्री घायल हो गए। कुछ घायलों को टोंक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि कुछ को जयपुर रैफर किया गया है।

टोंकNov 01, 2023 / 09:56 am

rakesh verma

चंदलाई के पास स्लीपर कोच बस पलटी: एक की मौत, बीस यात्री घायल

चंदलाई के पास स्लीपर कोच बस पलटी: एक की मौत, बीस यात्री घायल

टोंक. टोंक-सवाईमाधोपुर रोड पर चंदलाई के पास मंगलवार देर रात निजी स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक जने की मौत हो गई। जबकि बीस यात्री घायल हो गए। कुछ घायलों को टोंक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि कुछ को जयपुर रैफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक श्योपुर निवासी विनोद जाटव है। पुलिस के सर्किल ऑफिसर मुहम्मद ने बताया कि ये बस मध्यप्रदेश के श्योपुर वाया सवाईमाधोपुर से जयपुर जा रही थी।

सदर टोंक पुलिस थानांतर्गत चंदलाई गांव के समीप श्योपुर से जयपुर जा रही एक निजी स्लीपर कोच बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही बीस यात्री घायल हो गए।
जिनको इलाज के लिए राजकीय सहादत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया गया है। बस चालक को गम्भीर हालत में इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है।

ये हुए घायल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हादसे में श्योपुर निवासी विनोद जाटव पुत्र छोटू जाटव(29)की मौत हो गई। इस हादसे में घायलों में से करीबन पांच यात्रियों को इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है।
हादसे में बनवारी, रामस्वरूप,विक्की, नन्दकिशोर, अविनाश,जिगर,बंटी, राजू,गिर्राज, रवि बंजारा, रामफल, विष्णु, अशोक,नरपत,श्याम,बद्री सहित 30 व्यक्ति घायल हुए है।

घटना ही जानकारी मिलते ही सदर पुलिस थाना समेत तीन थानों के जाप्ता पहुंचा तथा घायलों को इलाज के लिए राजकीय सआदत अस्पताल टोंक लाकर भर्ती कराया गया है।
रात को मची चीख पुकार
इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते तेज़ रफ़्तार बस घांस चौकी के पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाल कर सआदत अस्पताल पहुंचाया।
बस चालक की हालत गम्भीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया है। अन्य घायलों का सआदत अस्पताल में उपचार जारी है।

Hindi News/ Tonk / चंदलाई के पास स्लीपर कोच बस पलटी: एक की मौत, बीस यात्री घायल

ट्रेंडिंग वीडियो