scriptदीपावली से बड़ा उत्सव: श्रीराम के जयकारों से टोंक हुआ राममय | Shri Ram Lalla Murti Pran Pratistha Utsav in Ayodhya | Patrika News
टोंक

दीपावली से बड़ा उत्सव: श्रीराम के जयकारों से टोंक हुआ राममय

अयोध्या में आयोजित श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीरामलला मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्साह जिलेभर में रहा। इस उत्सव के तहत टोंक शहर के मुख्य बाजार सहित गली-मोहल्ले सजाए गए। घरों व दुकानों समेत बाजारों में भगवा ध्वज लगाए, जिससे टोंक श्रीराममय हो गया।
 

टोंकJan 23, 2024 / 07:58 pm

pawan sharma

दीपावली से बड़ा उत्सव: श्रीराम के जयकारों से टोंक हुआ राममय

दीपावली से बड़ा उत्सव: श्रीराम के जयकारों से टोंक हुआ राममय

जय श्रीराम, जय हनुमान, मेरे राम आएंगे जैसे जयकारों से सोमवार को जिले के गांव-शहर गूंज गए। वाहनों पर भगवा लगाकर युवा जयकारे लगा रहे थे। ऐसा पहली बार हुआ जब उत्साह में लोग झूमते रहे। जगह-जगह लोगों को रोक-रोककर लड्डू बांटे गए। कई जगह शर्बत पिलाया गया।
यह मौका श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा का था। जब हरकोई राम-राम के शब्दों का उचारण कर रहा था। अयोध्या में भगवान भगवान श्रीरामलला की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का जश्न टोंक जिले में धूमधाम से मनाया गया। दीपावली से बड़ा उत्सव आयोजन को लेकर गांव-गली बाजार रोशनी से सरोबार हो गए।
शहर के मुख्य बाजार घंटाघर से रोडवेज डिपो ही नहीं बल्कि पटेल सर्कल से घंटाघर सहित गली-मोहल्लों में भी बिजली की रंग बिरंगी झालरों से सजावट की गई। शहर में भगवान श्रीराम के कट आउट लगाए गए हैं। श्रीराम मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर घरों में दीपक जलाए गए।
दान-पुण्य किया, घरों में जले दीपक

श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बाजारों में सुबह से ही दान पुण्य सहित भजन कीर्तन, सुंदरकांड के पाठ शुरू हो गए थे। लोगों ने घरों व दुकानों के बाहर रंगोली सजा करके भगवान श्रीराम लला का स्वागत किया। शाम को घरों में दीपावली की तरह दीपक लगाए गए।
जैसे ही अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने श्री रामलला कि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की, वैसे ही चारों तरफ आतिशबाजी शुरू हो गई। साथ ही प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण अयोध्या को देखने के लिए सुभाष बाजार, श्रीराम कृष्ण मंदिर पर भारी भीड़ हो गई।
बाजार में रखी दुकानें बंद

टोंक के अधिकतर व्यापारियों ने सोमवार को अपनी दुकाने बंद करके श्री रामोतस्व में शामिल हुए। दिन भर धार्मिक आयोजन व महाआरती जैसे कई कार्यक्रम सम्पपन हुए। मोटर साईकिलों सहित विभिन्न वाहनों में युवा हाथों में भगवा झंडे लेकर जय श्रीराम कई जयकारे लगते हुए घूमते रहे। जगह-जगह खीर, रसगुल्ले सहित विभिन्न तरह के मिष्ठानों का प्रसाद वितरण किया गया।
दुकानों पर खत्म हो गए लड्डू

मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शहर में लड्डू बांटे गए। हालांकि हलवाई लड्डू बनाने में पहले से ही जुटे हुए थे। लेकिन सोमवार को शहर की दुकानों पर लड्डू खत्म हो गए। उन्होंने सोमवार के लिए लगभग 20 क्विटंल से अधिक लड्डू की खपत की।
इन मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़

शहर के प्रमुख बड़े मंदिरों पर भी आकर्षक रंग-ङ्क्षबरगी सजावट की गई। रोशनी से गुलजार हुए बाजार ऐसे लग रहे है मानों दीपावली सा नजारा हो। मुख्य मंदिरों में शामिल श्रीआतरियां के बालाजी, कंकाली माता मंदिर, श्री मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर, श्री रघुनाथजी का मंदिर, नीलकण्ठ महादेव मंदिर, पुलिस लाइन माता जी मंदिर, घंटाघर स्थित सीताराम मंदिर, गोपालजी का मंदिर, छावनी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर, श्याम मंदिर, काला बाबा कल्याणरायजी का मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, दूधिया बालाजी मंदिर, रामकृष्ण मंदिर, श्री द्वारकाधिश मंदिर, गिर्राजधरण मंदिर, स्वर्णदूर्गा मंदिर, वैष्णों देवी मंदिर, बनास नदी स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर, महादेववाली शिव मंदिर, रामेश्वर शिवालय, माणक चौक पांच मंदिर, गांधी पार्क हनुमान मंदिर, डिपो के बालाजी मंदिर आदि प्रमुख मंदिरों में विशेष आयोजन हुए।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8rpqoz

Hindi News / Tonk / दीपावली से बड़ा उत्सव: श्रीराम के जयकारों से टोंक हुआ राममय

ट्रेंडिंग वीडियो