चांदी के रथ में सवार बाबा श्याम को हाथों से खिचेंगे श्रद्धालु, शोभायात्रा में नासिक का बैण्ड होगा आकर्षक का केन्द्र
पंच दिवसीय श्री श्याम नूतन गर्भगृह एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न आयोजन आयोजित किए जाएंगे। जिसमे विशाल कलश यात्राए ठाकुर जी का नगर भ्रमणए संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ, मस्ती श्याम नाम री, श्री श्याम अखंड ज्योति पाठए श्री श्याम भजन संध्या, महाप्रसादी सहित अन्य कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
चांदी के रथ में सवार बाबा श्याम को हाथों से खिचेंगे श्रद्धालु, शोभायात्रा में नासिक का बैण्ड होगा आकर्षक का केन्द्र
श्री श्याम मंदिर टोंक मे श्रीश्याम बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह महोत्सव शनिवार से शुरू होगा। जिसकी आयोजकों की और से सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है। 10 से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले पंच दिवसीय श्री श्याम नूतन गर्भगृह एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न आयोजन आयोजित किए जाएंगे। आयोजन से जुड़े एडवोकेट डॉ शैलेन्द्र गर्ग ने बताया कि आयोजन का शुभारम्भ शनिवार को शहर के प्राचीन मंदिर कंकाली माता मंदिर से सुबह पूजा-अर्चना के बाद 751 कलश यात्रा के साथ होगा।
चांदी के रथ में सवार होंगे श्याम बाबा यात्रा में नासिक से मंगवाए गए बैण्ड़ की मधुर स्वर लहरिया लोगों के लिए आकर्षक का केन्द्र होगी। इसी प्रकार चांदी के रथ में सवार बाबा श्याम की झांकी को श्याम सखा परिवार की और से हाथो से खीचां जाएगा। यात्रा में विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकिया साथ चलेगी। इसी प्रकार दो बैण्ड और दो बग्गीयां की शोभा यात्रा में रहेगी।
स्वागत द्वार बनाए आयोजन को लेकर शहर के मुख्य चौराहों और बाजार में सजावट के साथ कई तोरण द्वार बनाए गए है। श्याम बाबा मंदिर को सजाया गया हैं वही शहर में जगह-जगह श्री श्याम कलश यात्रा का स्वागत करने के लिए लोगां व व्यापारियों ने स्वागत द्वार बनाए है। शेभायात्रा गांधी पार्क, घंटाघरए सुभाष बाजार, पांच बत्ती, नोशे मियां का पुल होते हुए श्री श्याम बाबा मंदिर पहुंचेगी।
कई कार्यक्रम आयोजित होंगे पंच दिवसीय श्री श्याम नूतन गर्भगृह एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न आयोजन आयोजित किए जाएंगे। जिसमे विशाल कलश यात्राए ठाकुर जी का नगर भ्रमणए संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ, मस्ती श्याम नाम री, श्री श्याम अखंड ज्योति पाठए श्री श्याम भजन संध्या, महाप्रसादी सहित अन्य कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
विभिन्न प्रकार की सजीव झांकिया होगी कलश यात्रा में सैंकड़ो महिलाएं एक ही रंग की साड़ी पहनकर कलश यात्रा में शामिल होंगी।इसके अलावा विशाल रथ में ठाकुर जी (बाबा) को नगर भ्रमण भी होगा। शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े, बैंड, डीजे गाड़ी, बग्गियां आदि सहित विभिन्न प्रकार की सजीव झांकियां, शाही लवाजमा, एवं ठाकुर जी का रथ मुख्य आकर्षण होंगे।
झंडे एवं फर्ररियों से सजावट की शहर के मुख्य बाजार के चौराहों व पूरे बाजार में केसरिया रंग के झंडे एवं फर्ररियों से सजावट की गई है। सायंकाल मंदिर प्रांगण में श्री रघुनाथ सेवा मित्र मंडल के सदस्यों की ओर से संगीतमय सुन्दरकाण्ड के पाठ का वाचन किया जाएगा।
ये होगें आयोजन 11 फरवरी को श्याम नाम री मस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत हल्दीए मेहंदी एवं वृन्दावन की नृत्य नाटिका की ओर से फूलों की होली खेली जाएगी। 12 फरवरी को श्री श्याम मंदिर प्रांगण में पाठ वाचक मनीष शर्मा कलकत्ता की और से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का वाचन किया जाएगा।13 फरवरी को मंदिर प्रांगण में विशाल श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मुख्य भजन गायक धमाल ङ्क्षकग संजू शर्मा कलकत्ताए अजय शर्मा दौसाए संजय अग्रवाल टोंक होंगे। 14 फरवरी को नूतन गर्भगृह में बाबा श्याम विराजमान किए जाएंगे।
Hindi News / Tonk / चांदी के रथ में सवार बाबा श्याम को हाथों से खिचेंगे श्रद्धालु, शोभायात्रा में नासिक का बैण्ड होगा आकर्षक का केन्द्र