इस पर ग्रामीणों ने देवली एसडीओ दुर्गाप्रसाद मीणा व वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर अवैध खननकर्ता पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही कार्रवाई नहीं किए जाने पर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिला कलक्टर को ज्ञापन देने की चेतावनी दी। धनपाल सैनी, दीनबंधु नागर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बडोली के गांव संग्रामपुरा के चरागाह भूमि में लीज है।
लेकिन ग्राम पंचायत कनवाड़ा की वन विभाग भूमि पर अवैध पत्थरों का खनन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वनभूमि के पास पौराणिक सगसजी महाराज का स्थान है, जहां प्राकृतिक पहाडिय़ां है। अवैध खनन से पहाडिय़ों का सौन्दर्य बिगड़ रहा है।
बनेठा. कस्बे में बुधवार शाम दो जनों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। इसका मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि रेडीमेड कपड़ों का दुकानदार हर्षित जोशी दुकान पर बुधवार शाम बैठा था। इस दौरान कृपाशंकर गुर्जर निवासी केरोद एवं नेहनू गुर्जर निवासी बनेठा सहित अन्य जने कपड़े खरीदने के आए।