scriptSDM थप्पड़ कांड: देर रात समरावता गांव में आगजनी, पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल; नरेश मीणा पुलिस को चकमा देकर फरार | sdm slap incident naresh meena supporters got angry late at night and pelted stones at police | Patrika News
टोंक

SDM थप्पड़ कांड: देर रात समरावता गांव में आगजनी, पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल; नरेश मीणा पुलिस को चकमा देकर फरार

Naresh Meena SDM Slap Case: देवली उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ने पर जिले का माहौल गरमाया हुआ है।

टोंकNov 14, 2024 / 12:50 am

Nirmal Pareek

घटनास्थल की फोटो

Naresh Meena SDM Slap Case: उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदान के दौरान समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से एरिया मजिस्ट्रेट (एसडीएम मालपुरा) अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद बुधवार देर रात धरना स्थल पर हंगामा व पथराव हो गया। इस बीच पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया। लेकिन देर रात समर्थक उसे पुलिस से छुड़ा ले गए। इससे पहले पुलिस व ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। इसमें पथराव हो गया। वहीं, पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इसमें कई लोग घायल हो गए। इस आगजनी के बाद पूरे इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया।

कई लोगों के घायल होने की सूचना

जानकारी के मुताबिक देर रात नरेश मीणा के समर्थक भड़क गए और पुलिस पर पत्थरबाजी की। समर्थकों ने कई वाहनों में आग भी लगा दी। इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। वहीं, खबर ये भी आ रही है कि पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आँसू गैस के गोले भी छोड़े और हवाई फायरिंग भी की है। साथ ही नरेश मीणा को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की भी खबर आई, लेकिन बाद में समर्थक उसको छुड़ा ले गया। बताया जा रहा है कि नरेश मीणा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
बता दें, इस घटना के बाद समरावता गांव में भारी पुलिस जाब्ता तैनात है। मौके पर टोंक एसपी, कई थानों की पुलिस, STF मौजूद है। वहीं, जानकारी मिल रही है कि आसपास के कई जिलों से पुलिस जाब्ता बुलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा की समर्थकों से विवादित अपील, बोले- ‘जेली और फावड़ा लेकर समरावता पहुंचो’

इस तरह चला घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक नगरफोर्ट तहसील की ग्राम पंचायत कचरावता के गांव समरावता में रात्रि करीब 9 बजे पुलिस प्रशासन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार करने समरावता गांव पहुंचे, जहां पर प्रदर्शन कर रहे नरेश मीणा व समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया।
पुलिस पर पथराव करने के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर आंसू गैस के गोले दागे ,उसके बाद मामला उग्र हो गया और प्रदर्शनकारियों ने मौके पर खड़े पुलिस वाहनों में आग लगा दी, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई और गांव में बने कच्चे मकानों में भी आग लग गई। घरों में आग लगने से घरों में बैठे लोगों ने मकान से भागकर अपनी जान बचाई, जानकारी के अनुसार कई जनों के घायल होने की सम्भावना जताई जा रही है ।

नरेश मीणा ने समर्थकों से की थी ये अपील

इससे पहले नरेश ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा था कि जल्दी से जल्दी देवली उनियारा के समरावता गांव पहुंचे। मुझे कभी भी गिरफ्तार कर सकते हैं…यह लड़ाई अब आम लड़ाई नहीं..अपने स्वाभिमान की है…आगे सरकार और प्रशासन मेरे नाम से कांपे ऐसा खटका करूंगा।
इसके अलावा समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि सभी साथी अपने-अपने साधनों से लठ्ठ, जैली, दंताली और फावड़ा लेकर धरनास्थल पर पहुंचे। साथ ही जिला कलेक्टर के लिए कहा कि उसके हाथों की मेहँदी तो मैं उतरवाउंगा। पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नरेश मीणा ने कहा कि लट्ठों से पार नहीं पड़ने वाली, क्योंकि लठ्ठ तो मैं खुद लेकर आ रहा हूं… तुम्हारी बदूंकों में जितनी गोलियां भरनी है भर लो।
यह भी पढ़ें

नरेश मीणा SDM थप्पड़ कांड: MLA रविंद्र सिंह भाटी ने दिया बड़ा बयान! RAS अधिकारी करेंगे पेन डाउन हड़ताल

यह था मामला

नगरफोर्ट तहसील की ग्राम पंचायत कचरावता के समरावता गांव में जबरन वोटिंग का विरोध करते हुए नरेश मीणा ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। बहस के दौरान एरिया मजिस्ट्रेट व मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के साथ विवाद बढ़ गया और नाराज होकर मीणा ने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उन्होंने प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया।

RAS अधिकारी करेंगे पेन डाउन हड़ताल

इधर, सचिवालय में राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के खिलाफ मोर्चा खोल लिया। आरएएस एसोसिएशन की सचिव नीतू राजेश्वरी ने मीडिया को बताया कि थप्पड़ प्रकरण को लेकर बुधवार दोपहर को मुख्य सचिव सुधांशु पंत, एसीएम होम आनंद कुमार और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया है।
RAS अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नरेश मीणा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पेन डाउन हड़ताल करेंगे।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Tonk / SDM थप्पड़ कांड: देर रात समरावता गांव में आगजनी, पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल; नरेश मीणा पुलिस को चकमा देकर फरार

ट्रेंडिंग वीडियो