कई लोगों के घायल होने की सूचना
जानकारी के मुताबिक देर रात नरेश मीणा के समर्थक भड़क गए और पुलिस पर पत्थरबाजी की। समर्थकों ने कई वाहनों में आग भी लगा दी। इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। वहीं, खबर ये भी आ रही है कि पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आँसू गैस के गोले भी छोड़े और हवाई फायरिंग भी की है। साथ ही नरेश मीणा को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की भी खबर आई, लेकिन बाद में समर्थक उसको छुड़ा ले गया। बताया जा रहा है कि नरेश मीणा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा की समर्थकों से विवादित अपील, बोले- ‘जेली और फावड़ा लेकर समरावता पहुंचो’
इस तरह चला घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक नगरफोर्ट तहसील की ग्राम पंचायत कचरावता के गांव समरावता में रात्रि करीब 9 बजे पुलिस प्रशासन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार करने समरावता गांव पहुंचे, जहां पर प्रदर्शन कर रहे नरेश मीणा व समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया।नरेश मीणा ने समर्थकों से की थी ये अपील
इससे पहले नरेश ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा था कि जल्दी से जल्दी देवली उनियारा के समरावता गांव पहुंचे। मुझे कभी भी गिरफ्तार कर सकते हैं…यह लड़ाई अब आम लड़ाई नहीं..अपने स्वाभिमान की है…आगे सरकार और प्रशासन मेरे नाम से कांपे ऐसा खटका करूंगा।नरेश मीणा SDM थप्पड़ कांड: MLA रविंद्र सिंह भाटी ने दिया बड़ा बयान! RAS अधिकारी करेंगे पेन डाउन हड़ताल
यह था मामला
नगरफोर्ट तहसील की ग्राम पंचायत कचरावता के समरावता गांव में जबरन वोटिंग का विरोध करते हुए नरेश मीणा ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। बहस के दौरान एरिया मजिस्ट्रेट व मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के साथ विवाद बढ़ गया और नाराज होकर मीणा ने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उन्होंने प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया।RAS अधिकारी करेंगे पेन डाउन हड़ताल
इधर, सचिवालय में राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के खिलाफ मोर्चा खोल लिया। आरएएस एसोसिएशन की सचिव नीतू राजेश्वरी ने मीडिया को बताया कि थप्पड़ प्रकरण को लेकर बुधवार दोपहर को मुख्य सचिव सुधांशु पंत, एसीएम होम आनंद कुमार और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया है।RAS अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नरेश मीणा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पेन डाउन हड़ताल करेंगे।