scriptRajasthan News : शिक्षकों ने मासूम को किया स्कूल में बंद, रोने की आवाज आई तो ग्रामीणों ने निकाला बाहर | Patrika News
टोंक

Rajasthan News : शिक्षकों ने मासूम को किया स्कूल में बंद, रोने की आवाज आई तो ग्रामीणों ने निकाला बाहर

Tonk News : उपखण्ड के चैनपुरा ग्राम पंचायत की डेंचवास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने एक चार साल के मासूम को लापरवाही से कक्षा कक्ष में बंद कर दिया।

टोंकJul 20, 2024 / 09:28 am

Supriya Rani

Rajasthan Government School News : उपखण्ड के चैनपुरा ग्राम पंचायत की डेंचवास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने एक चार साल के मासूम को लापरवाही से कक्षा कक्ष में बंद कर दिया। जब शिक्षक स्कूल में ताला जड़कर चले गए तो जाने के बाद ग्रामीणों ने उपलब्ध चाबी से रोते बिलखते मासूम को बाहर निकाला। इस मामले में प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायत राज प्रारंभिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक सीताराम जाट ने कार्यवाहक संस्था प्रधान रुबीना खातून एवं अध्यापिका पूजा चौधरी को निलंबित कर मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा टोंक किया है।

चार साल का मासूम सोता रह गया स्कूल के अंदर फिर जड़ दिया ताला

घटना के अनुसार गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी पाठशाला में अध्यनरत विद्यार्थी चार साल का बालक अपने भाई के साथ विद्यालय के कक्षा कक्ष में आ गया। विद्यालय का समय समाप्त होने के बाद भाई तो घर चला गया लेकिन चार साल का मासूम को नींद आने से कक्षा कक्ष में ही रह गया। वहीं विद्यालय का समय समाप्त होने के बाद कार्यरत शिक्षकों ने सभी कक्षा कक्षों के ताला लगाकर हर दिन की तरह चाबी ग्रामीणों को देकर अपने घरों को निकल गए। लगभग दो घंटे बाद मासूम के रोने चिल्लाने की आवाज सुनाई देने पर ग्रामीण विद्यालय आए। ग्रामीणों ने पहले तो शिक्षकों को बुलाने का प्रयास किया। लेकिन जब जानकारी मिली कि चाबी यही हैं। तब चाबी मंगवा कर ग्रामीणों ने मासूम को बाहर निकाल कर परिजनों को संभलाया।

Hindi News / Tonk / Rajasthan News : शिक्षकों ने मासूम को किया स्कूल में बंद, रोने की आवाज आई तो ग्रामीणों ने निकाला बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो