चार साल का मासूम सोता रह गया स्कूल के अंदर फिर जड़ दिया ताला
घटना के अनुसार गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी पाठशाला में अध्यनरत विद्यार्थी चार साल का बालक अपने भाई के साथ विद्यालय के कक्षा कक्ष में आ गया।
विद्यालय का समय समाप्त होने के बाद भाई तो घर चला गया लेकिन चार साल का मासूम को नींद आने से कक्षा कक्ष में ही रह गया। वहीं विद्यालय का समय समाप्त होने के बाद कार्यरत शिक्षकों ने सभी कक्षा कक्षों के ताला लगाकर हर दिन की तरह चाबी ग्रामीणों को देकर अपने घरों को निकल गए। लगभग दो घंटे बाद मासूम के रोने चिल्लाने की आवाज सुनाई देने पर ग्रामीण विद्यालय आए। ग्रामीणों ने पहले तो शिक्षकों को बुलाने का प्रयास किया। लेकिन जब जानकारी मिली कि चाबी यही हैं। तब चाबी मंगवा कर ग्रामीणों ने मासूम को बाहर निकाल कर परिजनों को संभलाया।