उन्होंने बताया कि मौके से मिले साक्ष्य, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और जांच में पाया गया कि अज्ञात महिला की हत्या करीब 20 से 22 दिन पूर्व की गई थी तथा हत्या को छिपाने के लिए हत्यारों ने शव को डील नदी में करीब 4-5 फीट गड्ढे में गाड़ दिया और फरार हो गए थे।
थानाधिकारी ने बताया कि तीन जुलाई को जामडोली की डील नदी में इंसानी कंकाल होने की सूचना पर घटनास्थल डील नदी तन जामडोली पहुंचे थे। जहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कुछ जंगली श्वान नदी में मानव कंकाल के पैर को मुंह में लेकर घूम रहे है। जिस पर नदी में तलाश किया गया तो श्वानों द्वारा एक मानव कंकाल का पैर व शरीर के कुछ हिस्से जिनमें खोपडी का कंकाल, जिसमें ऊपर का जबडा व शरीर का धड़ करीब आधा फीट व एक हाथ नदी में मिला।
इसके बाद पुलिस ने वहां आसपास में गहनता से तलाश करने के लिए पर नदी में करीब 4-5 फिट गहरा गड्ढा बना हुआ था।
टोंक से एमआईयू टीम व एफएसएल टीम की मौजूदगी में मानव शरीर के बाकी अवशेषों को नदी में मिले गड्ढे में से निकालने के लिए खुदवाया गया। पुलिस मृतका की शिनाख्त और हत्याकांड के खुलासे को लेकर लगातार जांच में जुटी हुई हैं।