scriptसीएम भजनलाल शर्मा ने पेश किया अनूठा उदाहरण, जनता का जीता दिल | Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Presented a Unique Example Won Hearts of Public Tonk | Patrika News
टोंक

सीएम भजनलाल शर्मा ने पेश किया अनूठा उदाहरण, जनता का जीता दिल

Rajasthan CM Unique Example : सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को एक अनूठा उदाहरण पेश कर सबका दिल जीत लिया। जानें पूरा मामला।

टोंकFeb 26, 2024 / 12:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

bhajanlal_cabinet__meeting.jpg

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma

CM Bhajan Lal Sharma Unique Example : सीएम भजन लाल शर्मा ने रविवार को पूर्वी राजस्थान दौरे के दूसरे दिन सवाई माधोपुर, दौसा एवं टोंक सहित विभिन्न जिलों में आयोजित आभार एवं स्वागत सभाओं का दौरा कर जनता को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सीएम भजनलाल ने जहां अपनी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े वहीं डबल इंजन सरकार के फायदे भी गिनवाए। सीएम भजनलाल कांग्रेस और अशोक गहलोत पर जमकर बरसे। इन सबके बीच भजन लाल शर्मा ने नियम पालन का एक अनूठा उदाहरण पेश कर जनता का दिल जीत लिया।

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को विभिन्न जिलों में आभार सभाओं के सम्बोधन के दौरान टोंक जिले के निवाई पहुंचे। सीएम भजनलाल को आभार सभा में पहुंचने के दौरान काफी देरी हो गई और रात्रि के 10 बज गए थे। ऐसे में रात्रि 10 बजे बाद लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध का पालन करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बिना माइक के ही लोगों से रूबरू हुए। जब जनता ने ऐसा सीएम भजनलाल के इस नियम पालन को देखा तो इसके बाजार चर्चा से गरम हो गया।

शोक संतप्त परिजनों को बंधाया ढाढ़स

बाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्व सरकारी मुख्य सचेतक स्व. महावीर प्रसाद जैन के निवास पर भी पहुंचे और उनके शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया। स्व. महावीर प्रसाद जैन का गत दिनों लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें – सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणा, 70 हजार पदों पर नई भर्तियां करेगी राजस्थान सरकार

Hindi News / Tonk / सीएम भजनलाल शर्मा ने पेश किया अनूठा उदाहरण, जनता का जीता दिल

ट्रेंडिंग वीडियो