निवाई उपखंड क्षेत्र के गांव सिरस में खेत पर कृषि कनेक्शन लगवाने पर हुए झगड़े में ट्रैक्टर से कुचलकर रिश्ते में लगने वाले अपने 49 वर्षीय चाचा को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही बरोनी थानाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।
टोंक•Jun 14, 2023 / 11:43 am•
Akshita Deora
निवाई उपखंड क्षेत्र के गांव सिरस में खेत पर कृषि कनेक्शन लगवाने पर हुए झगड़े में ट्रैक्टर से कुचलकर रिश्ते में लगने वाले अपने 49 वर्षीय चाचा को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही बरोनी थानाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। मौके पर झगड़े पर उतारू लोगों को समझा कर नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि मृतक सिरस निवासी मोतीलाल (49) पुत्र छोटेलाल जाट है। जबकि आरोपी चचेरे भाई के पुत्र भगवान जाट है।
क्या था मामला: थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि सोमवार शाम करीब छह बजे खेत पर बिजली के कृषि कनेक्शन लगाने को लेकर हुए खूनी संघर्ष की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सिरस निवासी मोतीलाल जाट (49) पुत्र छोटेलाल जाट का एक वर्ष पूर्व खेत पर सिंचाई के लिए लिए कृषि कनेक्शन स्वीकृत हुआ था।
Hindi News / Tonk / बिजली कनेक्शन कराने की बात पर हुआ झगड़ा फिर भतीजे ने चाचा को ट्रैक्टर से कुचलकर उतारा मौत के घाट