scriptबिजली कनेक्शन कराने की बात पर हुआ झगड़ा फिर भतीजे ने चाचा को ट्रैक्टर से कुचलकर उतारा मौत के घाट | Quarrel Over Electricity Connection In Niwai Rajasthan Then Nephew Crashed And Dead His Uncle With Tractor | Patrika News
टोंक

बिजली कनेक्शन कराने की बात पर हुआ झगड़ा फिर भतीजे ने चाचा को ट्रैक्टर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

निवाई उपखंड क्षेत्र के गांव सिरस में खेत पर कृषि कनेक्शन लगवाने पर हुए झगड़े में ट्रैक्टर से कुचलकर रिश्ते में लगने वाले अपने 49 वर्षीय चाचा को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही बरोनी थानाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।

टोंकJun 14, 2023 / 11:43 am

Akshita Deora

niwai.jpg

निवाई उपखंड क्षेत्र के गांव सिरस में खेत पर कृषि कनेक्शन लगवाने पर हुए झगड़े में ट्रैक्टर से कुचलकर रिश्ते में लगने वाले अपने 49 वर्षीय चाचा को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही बरोनी थानाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। मौके पर झगड़े पर उतारू लोगों को समझा कर नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि मृतक सिरस निवासी मोतीलाल (49) पुत्र छोटेलाल जाट है। जबकि आरोपी चचेरे भाई के पुत्र भगवान जाट है।

क्या था मामला: थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि सोमवार शाम करीब छह बजे खेत पर बिजली के कृषि कनेक्शन लगाने को लेकर हुए खूनी संघर्ष की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सिरस निवासी मोतीलाल जाट (49) पुत्र छोटेलाल जाट का एक वर्ष पूर्व खेत पर सिंचाई के लिए लिए कृषि कनेक्शन स्वीकृत हुआ था।

यह भी पढ़ें

फर्जी आईडी बनाकर किया परेशान, फिर पीछा कर पहुंचा बीकानेर, सुनवाई नहीं होने पर लड़की ने उठाया ये बड़ा कदम



इसका उसके चचेरे भाई रामरतन जाट के पुत्र भगवान जाट सहित अन्य लोगों ने विरोध कर बिजली कनेक्शन नहीं लगाने दिया था। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को भगवान जाट (35) पुत्र रामरतन जाट सामलात के कुएं पर सिंचाई के लिए अपने नाम स्वीकृति हुए बिजली का कृषि कनेक्शन लगवा रहा था। इस पर मोतीलाल जाट ने भगवान जाट की ओर से लगवाए जा रहे बिजली कनेक्शन का विरोध किया। मोतीलाल के विरोध करने पर भगवान जाट आक्रोशित हो गया और दोनों में झगड़ा हो गया। इस दौरान भगवान ने गुस्से में मोतीलाल पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
यह भी पढ़ें

पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर शव धड़ से किया अलग, फिर 5 साल के बेटे को लेकर कुंड में कूदा




घायल को परिजन सीधे सआदत अस्पताल टोंक लेकर गए। जहां उसकी हालत चिंताजनक होने के कारण प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उसे सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर के लिए रेफर कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि गंभीर घायल को जयपुर ले जाते समय बनास पुलिया के पास उसने दम तोड़ दिया। इस पर बरोनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सआदत अस्पताल टोंक की मोर्चरी में रखवा दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि जानलेवा हमला कर हत्या करने के आरोप में भगवान जाट, हरिनारायण जाट, मुकेश जाट, अशोक जाट, सीता जाट, रामप्यारी जाट, फोरी जाट और अनिता के विरुद्ध नामजद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

https://youtu.be/MaijEM72kpM

Hindi News / Tonk / बिजली कनेक्शन कराने की बात पर हुआ झगड़ा फिर भतीजे ने चाचा को ट्रैक्टर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो