देवली पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य के 21 वार्ड हैं। जिला परिषद सदस्य के लिए निर्वाचन क्षेत्र 13 आंशिक एवं 8, 9, 10, 11 है। इधर, कर्मचारियों को दिए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने कहा कि मतदान कर्मी निष्पक्षता व सतर्क रहकर मतदान का कार्य सम्पन्न कराएं।
आचार संहिता की अक्षरष: पालना की जाए। सेक्टर मजिस्टे्रट फिल्ड में भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना हो। नो मास्क-नो एन्ट्री की हर जगह -हर समय लागू हो। कोई भी मतदाता बिना मास्क के मतदान केन्द्र में प्रवेश करता है तो उसे मौके पर ही मास्क उपलब्ध कराया जाए।
मास्क को पूरे समय लगाए रखे, नाक एवं मुहं भी खुला न रखे। प्रशिक्षण के बाद मतदान अधिकारी गन्तव्य स्थल पर जाने से पूर्व पूरी सामग्री की जांच कर ले। मतदान अधिकारी मतदान दिवस पर सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराएं। किसी भी तरह की समस्या होने पर सेक्टर मजिस्टे्रट, एरिया मजिस्टे्रट, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला मुख्यालय की टीम आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुखराम खोखर ने कहा कि मतदान अधिकारी अनुशासित होकर शांतिपूर्ण, भयमुक्त चुनाव कराएं। मतदान की गोपनियता बनाए रखे। मतदान दिवस पर मतदान प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व मॉकपोल अवश्य कर लें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी नवनीत कुमार ने कहा कि पोलिंग पार्टी न केवल निष्पक्ष रहे बल्कि निष्पक्ष दिखे भी।
मास्टर ट्रेनर सहायक निदेशक सांख्यिकी सुरेन्द्र कुमार जैन ने सांख्यिकी प्रपत्र पीएस 05 भरने की जानकारी दी। प्रधानाचार्य सीताराम गुप्ता, निर्मल कुमार जैन, बाबू लाल नायक, विमल कुमार जैन ने भी जानकारियां दी। इस दौरान एसीइओ अजय आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) एवं सहायक प्रशिक्षण प्रभारी उपेन्द्र कुमार रैना, डीआईओ रमेश कुमार जैन, निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक बुद्धिप्रकाश शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।